scorecardresearch
 

एयरपोर्ट पर लंबी लाइनों से निजात दिलाएगा नया रोबोटिक कियोस्क

एयरपोर्ट पर लंबे-लंबे लाइनों में लगकर समय बर्बाद करने की समस्या से जल्द निजात मिल सकता है. रिसर्चर्स ने एक नए चेक इन रोबोट को डिजाइन किया है जो खुद पैसेंजर्स के पास चलकर आएगा और उनकी मदद करेगा.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट- SITA
फोटो क्रेडिट- SITA

Advertisement

एयरपोर्ट पर लंबे-लंबे लाइनों में लगकर समय बर्बाद करने की समस्या से जल्द निजात मिल सकता है. रिसर्चर्स ने एक नए चेक इन रोबोट को डिजाइन किया है जो खुद पैसेंजर्स के पास चलकर आएगा और उनकी मदद करेगा. सबसे खास बात ये है कि इस रोबोट को भारतीय एयरपोर्ट पर भी लाया जा सकता है.

ये रोबोटिक कियोस्क KATE एयर ट्रांसपोर्ट की रिसर्च आर्म SITA द्वारा डेवेलप किया गया है. ये स्वायत्त रूप से भी काम कर सकता है और बहुत सारे रोबोट के साथ मिलकर टीम वर्क भी कर सकता है.

ये कियोस्क एयरपोर्ट पर सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके को फ्लाइट और पैसेंजर्स की मौजूदगी के हिसाब से पता लगाएगा और खुद ही चेक इन के लिए स्ट्रगल कर रहे पैंसेजर्स की मदद के लिए चला जाएगा.

इस रोबोटिक कियोस्क के तीन प्रोटोटाइप डेवेलप किए गए हैं. भारत के लिए SITA के हेड के मुताबिक तीन प्रोटोटाइप में से एक कियोस्क को वास्तवित परीक्षण से गुजरने के लिए भारत में भी लाया जाएगा. यहां एयरपोर्ट में लगाए जाने के लिए बाद इसकी टेस्टिंग की जाएगी.

Advertisement

SITA लैब के डायरेक्टर, रिनाउद इरमिंगर ने पिछले सप्ताह ब्रुसेल्स में आयोजित एयर ट्रांसपोर्ट आईटी समिट में पीटीआई को बताया, 'पैसेजर्स एक बड़ी भीड़ को हैंडल कर रहा कियोस्क दूसरे साथी कियोस्क को ये बता सकता है कि मैं बहुत व्यस्त हूं, मेरी मदद के लिए पहुंचो.'

इरमिंगर ने आगे बताया कि ये भीड़-भाड़ वाले इलाके को तीन तरह से पहचान सकता है- पहला खुद की इंटेलीजेंसी से, दूसरा प्री-प्रोग्रामिंग से और तीसरा रिमोट कंट्रोल के जरिए.

Advertisement
Advertisement