scorecardresearch
 

Airtel के इन प्लान्स में 3 महीने के लिए फ्री मिलेगा Netflix

एयरटेल की ओर से 1,099 रुपये से ऊपर के प्लान में एयरटेल थैंक्स के फायदे दिए जा रहे हैं. यहां जानें विस्तार से.

Advertisement
X
Image Credit- Saket Singh Baghel
Image Credit- Saket Singh Baghel

Advertisement

Jio Gigafiber की लॉन्चिंग डेट करीब आती जा रही है. उम्मीद है कि इसे 12 अगस्त को रिलायंस AGM के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. टेलीकॉम सेक्टर में जियो की आंधी पहले से ही है. अब जियो ब्रॉडबैंड सेक्टर में तूफान लाने की तैयारी में है. टेलीकॉम सेक्टर में केवल एयरटेल ही एक मात्र कंपनी है, जो जियो को बराबरी से टक्कर देती है. अब एयरटेल की ओर से जियो गीगाफाइबर के आने से पहले ब्रॉडबैंड सेक्टर में बाजार में मजूबत स्थिति में आने की कोशिशें तेज कर दी गईं हैं. एयरटेल अपने V-फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ ढेरों बेनिफिट्स ग्राहकों को देता है.

काफी सारे सर्किलों में भारती एयरटेल द्वारा 799 रुपये की शुरुआती कीमत पर ब्रॉडबैंड प्लान्स ऑफर किए जाते हैं. एयरटेल के पोर्टफोलियो में 799 रुपये वाला प्लान सबसे सस्ता प्लान है. इसमें ग्राहकों को प्रति महीने 100GB डेटा 40 Mbps की स्पीड से दिया जाता है. साथ ही यहां फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग भी जाती है. हालांकि इस प्लान में एयरटेल थैंक्स के फायदे ग्राहकों को नहीं दिए जाते हैं.

Advertisement

एयरटेल थैंक्स के तहत ग्राहकों को एक साल के लिए फ्री ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप, 3 महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, Zee5 प्रीमियम और एयरटेर टीवी प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को दिया जाता है. ऐसे में इन ऑफर्स का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को एयरटेल के ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में से 1,099 रुपये, 1,599 रुपये या 1,999 रुपये वाले किसी एक प्लान को सेलेक्ट करना होगा.

1,099 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान से ही एयरटेल थैंक्स बेनिफिट की शुरुआत होती है. इस प्लान में ग्राहकों को 100 Mbps की स्पीड, 300GB डेटा, 500GB बोनस डेटा, 6 महीनों की वैलिडिटी और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. साथ ही इस प्लान में डेटा रोलओवर की भी फैसिलिटी भी दी जाती है.

पोर्टफोलियो के दूसरे प्लान यानी 1,599 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 300 Mbps तक स्पीड, 600GB मंथली डेटा और 6 महीनों के लिए 1000GB बोनस डेटा मिलता है. साथ ही इस प्लान में भी डेटा रोवओवर की फैसिलिटी भी मिलती है. एयरटेल के पोर्टफोलियो में सबसे महंगा प्लान 1,999 रुपये का है. इसमें 100 Mbps की स्पीड के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है. ध्यान रहे इन प्लान्स कुछ बदलाव अलग-अलग राज्य के हिसाब से संभव है. ऐसे में रिचार्ज से पहले अपने एरिया का प्लान जरूर देख लें.

Advertisement

आपको बता दें एयरटेल की ओर से हैदराबाद में थोड़ा अलग प्लान दिया जाता है. यहां कंपनी 1,299 रुपये का प्लान ऑफर करती है. इसमें एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स के साथ 100 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है. साथ ही ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement