स्मार्टफोन और टेलीकॉम सेक्टर के बाद अब प्राइस वॉर अब DTH और केबल ऑफरेटर्स तक भी पहुंच गया है. पिछले कुछ महीनों से DTH कनेक्शन खरीदना पहले की तुलना में काफी सस्ता हो गया है. Tata Sky, Airtel Digital TV, D2h और Dish TV सभी ने अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमत घटा दी है. एयरटेल डिजिटल टीवी ने नए कनेक्शन में अपग्रेड करने वाले पुराने सब्सक्राइबर्स के लिए बेनिफिट्स को एक्सटेंड भी किया है.
Airtel Digital TV सेट-टॉप बॉक्स आमतौर पर 1,953 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहता है, हालांकि अब कीमत में 500 रुपये कटौती के बाद ग्राहक इसे 1,453 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही एयरटेल की ओर से यूजर्स को 1,000 रुपये का बेनिफिट भी दिया जा रहा है. ऐसे में अब सेट-टॉप बॉक्स को 769 रुपये में घर लाया जा सकता है, इसमें 150 चैनल्स भी मिलेंगे.
इस चैनल पैक की आमतौर पर कीमत एक महीने के लिए 452 रुपये होती है. यहां आप अपनी पसंद और जरूरत के मुताबिक चैनल पैक्स को सेलेक्ट भी कर सकते हैं. ध्यान रहे 769 रुपये की कीमत में NCF (नेटवर्क कैपेसिटी फी), इंस्टॉलेशन और एक्टिवेशन चार्ज शामिल नहीं हैं. इसके लिए ग्राहकों को अलग से भुगतान करना होगा.
HD सेट-टॉप बॉक्स में कई खास फीचर्स भी मिलते हैं. सबसे पहले आपको फुल HD पिक्चर क्वालिटी मिलती है, ऐसे में आप क्रिस्पी और ब्राइट कलर्स के साथ वीडियो एन्जॉय कर सकते हैं. साथ ही इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस का भी सपोर्ट मिलता है, यानी आप बेहतर ऑडियो क्वालिटी का भी मजा ले सकते हैं. कनेक्शन के साथ आपको इंटरैक्टिव गेम्स और सर्विसेज भी मिलेंगी. एयरटेल आपको अपने फेवरेट टीवी शो को रिकॉर्ड करने का भी ऑप्शन देता है. साथ ही यहां आपको पॉज, फॉर्वर्ड और रिवाइंड का भी फीचर मिलता है.
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक जिन एयरटेल डिजिटल टीवी सब्सक्राइबर्स के पास SD सेट-टॉप बॉक्स है, अगर वे HD में अपग्रेड करना चाहते हैं तो उन्हें 699 रुपये (सेट-टॉप बॉक्स) और 150 रुपये (इंजीनियर विजिट चार्ज) देना होगा.