scorecardresearch
 

एयरटेल ने बेंगलुरू में मोबाइल पर 4जी लांच किया, 3 मिनट में करिए मूवी डाउनलोड

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के सहयोग से देश में पहली बार मोबाइल पर 4जी सेवा लांच की.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के सहयोग से देश में पहली बार मोबाइल पर 4जी सेवा लांच की.

यह जानकारी कंपनी द्वारा जारी एक बयान से मिली. बयान के मुताबिक बेंगलुरू में एप्पल के आईफोन5एस और 5सी पर एयरटेल की सेवा का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को 3जी की मौजूदा दर पर 4जी सेवा मिलेगी.

इसमें कहा गया है कि उपभोक्ताओं को इसके लिए सिर्फ मौजूदा सिम को बदलकर 4जी सिम लगाना होगा और इसके लिए मौजूदा डाटा प्लान को बदलने की जरूरत नहीं होगी. बयान के मुताबिक कंपनी चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में मोबाइल पर 4जी सेवा लांच करेगी.

भारती एयरटेल लिमिटेड का कारोबार एशिया और अफ्रीका के 20 देशों में फैला हुआ है. 4 जी सर्विस के जरिए यूजर्स सिर्फ तीन मिनट में ही फोन पर मूवी डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement