टैरिफ प्लान्स की दौड़ में रिलायंस जियो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर चलने के बाद अब लग रहा है कि एयरटेल डेटा कार्ड मार्केट में भी अपनी मजबूत दावेदारी के लिए तैयार है. इस साल दिवाली के वक्त रिलायंस जियो ने अपने M2S राउटर की कीमत 50 फीसदी गिरा दी थी. फिलहाल जियो का राउटर 999 रुपये में उपलब्ध है. अब एयरटेल ने भी अपने 4G हॉटस्पॉट और 4G डोंगल की कीमत 50 फीसदी कम कर दी है. इससे इसका मुकबला Reliance JioFi से रहेगा.
Airtel 4G हॉटस्पॉट की पुरानी कीमत 1,950 रुपये थी, जिसकी कीमत अब 999 रुपये कर दी गई है. इसी तरह Airtel 4G डोंगल की कीमत पहले 3,000 रुपये थी जो अब घटकर 1,500 रुपये हो गई है. यानी एयरटेल 4G हॉटस्पॉट का इस आकर्षक कीमत में सीधा मुकाबला रिलायंस जियोफाई से रहेगा.
एयरटेल ने पहले 4G हॉटस्पॉट की कीमत 999 रुपये तक की थी, लेकिन तब ये ऑफर केवल केरल सर्किल के लिए ही था. इसी तरह कीमत 1,500 तक भी की गई थी लेकिन फिर कीमत को बढ़ाकर 1,950 रुपये कर दिया गया था. इस बार भी कीमतों में स्थाई है या नहीं इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
इससे पहले भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देते हुए एक नया प्लान भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत 199 रुपये का है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. अभी हाल ही में जियो ने एक माइक्रोमैक्स के खास स्मार्टफोन्स के लिए 199 रुपये का प्लान लॉन्च किया है जिसके तहत अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1GB डेटा दिया जाएगा.
एयरटेल के 199 रुपये के प्लान के तहत कस्टमर्स को लोकल एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. नेशनल और लोकल रोमिंग भी इस प्लान में मिलेगा. गैजेट्स360 की रिपोर्ट के मुताबिक 199 रुपये के इस प्लान के तहत हर दिन 1GB डेटा 3G/4G मिलेगा और लोकल नेशनल एसएमएस भी हैं. चूंकि वैलिडिटी 28 दिन की है, यानी इस प्लान के साथ आपको 28GB डेटा मिलेगा. ठीक ऐसा ही जियो का भी प्लान है जो फिलहाल चुनिंदा स्मार्टफोन्स के लिए है.
गौरतलब है कि 199 रुपये का यह प्लान चुनिंदा सर्कल्स के लिए ही है. इनमें चेन्नई, दिल्ली एनसीआर , मुंबई और कर्नाटक शामिल हैं.