scorecardresearch
 

डिजिटल कंटेंट वॉर: Airtel ने की Hotstar से साझेदारी

टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म हॉटस्टार से साझेदारी की है, ताकि ग्राहकों तक डिजिटल सामग्री पहुंचाई जा सके. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस डील में 9 भाषाओं में फिल्में, टीवी शो और स्टार इंडिया नेटवर्क के 22 चैनलों के लाइव स्पोर्ट्स शामिल हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म हॉटस्टार से साझेदारी की है, ताकि ग्राहकों तक डिजिटल सामग्री पहुंचाई जा सके. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस डील में 9 भाषाओं में फिल्में, टीवी शो और स्टार इंडिया नेटवर्क के 22 चैनलों के लाइव स्पोर्ट्स शामिल हैं.   

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, ऑपरेटर ने एक बयान में कहा, 'इससे एयरटेल के टीवी ऐप की रेंज का विस्तार होगा और एयरटेल के विशाल ग्राहक आधार तक हॉटस्टार के कंटेट पहुंचाने में मदद मिलेगी.'

कंपनी के मुताबिक एयरटेल टीवी ऐप के सभी कंटेट प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 2018 के जून तक मुफ्त रहेंगे. विंक, एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर बत्रा ने कहा, 'हॉटस्टार के रिच कंटेंट लाइब्रेरी हमारे कंटेट में वैल्यू ऐड करेगी और यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा.'

Advertisement

बयान में कहा गया कि एयरटेल टीवी के यूजर्स के लिए हॉटस्टार का कैटेलॉग कई तरह के शो उपलब्ध होंगे, जिसमें हिन्दी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के लोकप्रिय फिल्में और शोज शामिल हैं साथ ही स्पोर्ट्स कंटेट के साथ लाइव मैच भी उपलब्ध होंगे.

Advertisement
Advertisement