scorecardresearch
 

7 हजार से कम बजट वाला टैबलेट भारत में लॉन्च, ये हैं खूबियां

Alcatel ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए बाजार में अपने लैटेस्ट टैबलेट A310 Wi-Fi को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस टैब की कीमत 6,999 रुपये रखी है. इच्छुक ग्राहक इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
A310
A310

Advertisement

Alcatel ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए बाजार में अपने लैटेस्ट टैबलेट A310 Wi-Fi को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस टैब की कीमत 6,999 रुपये रखी है. इच्छुक ग्राहक इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Alcatel A3 10 Wi-Fi के स्पेसिफिकेशन्स:

Alcatel A3 10 Wi-Fi में 10.1-इंच HD (1280x800 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB रैम के साथ 1.3GHz की स्पीड वाला क्वाड-कोर MediaTek MT8127 प्रोसेसर मौजूद है. ये एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलेगा.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इस बजट टैबलेट के रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 4060mAh की है और इसका वजन 475 ग्राम है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.0 , माइक्रो-USB 2.0, FM Radio और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है. इसके अलावा इसमें AAC, AMR, AWB, MP3, OGG, WAV, DivX, XviD, MPEG4, VP8, H.263 और H.264 फॉर्मेट्स के लिए ऑडियो और वीडियो प्लेबैक सपोर्ट भी मौजूद है.

Advertisement
Advertisement