चीनी ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा ग्रुप की क्लाउड कंप्यूटिंग यूनिट अलीबाबा क्लाउड ने शनिवार को मुंबई और जकार्ता में दो नए डेटा सेंटर खोलने की घोषणा की, जो अगले साल के 31 मार्च तक खोले जाएंगे.
अलीबाबा ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट और अलीबाबा क्लाउड के प्रेसिडेंट सिमोन हू ने शंघाई में आयोजित 'कंप्यूटिंग सम्मेलन' सम्मेलन में आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरा मानना है कि अलीबाबा क्लाउड एशिया का इकलौता ग्लोबल क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर है, जो इस सेक्टर में ग्राहकों को नए डेटा इंटेलिजेंस और कंप्यूटिंग क्षमताओं प्रदान करने के लिए विशिष्ट रूप से सांस्कृतिक और प्रासंगिक मौके मुहैया कराता है.'
हू ने आगे कहा, 'भारत और इंडोनेशिया में डेटा सेंटर की स्थापना से इस क्षेत्र के साथ ही वैश्विक स्तर पर हमारी स्थिति मजबूत होगी.'
कंपनी ने हाल ही में मलेशिया में भी डेटा सेंटर खोलने की घोषणा की थी. कंपनी का जोर एशिया में अपनी कंप्यूटिंग संसाधन बढ़ाने पर है. इससे लघु और मध्यम उद्योगों (SMEs) को किफायती, शक्तिशाली, स्केलेबल और सुरक्षित क्लाउड क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
इन तीन नए डेटा सेंटरों के साथ ही अलीबाबा क्लाउड के टोटल डेटा सेंटरों की संख्या बढ़कर 17 हो जाएगी. कंपनी के डेटा सेंटर चीन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान, हांगकांग, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका में स्थित हैं.