scorecardresearch
 

चॉकलेटी मिठास का नया नाम है एंड्रॉयड किटकैट 4.4

हाल ही में गूगल ने एंड्रॉयड का नया वर्जन किटकैट 4.4 लॉन्‍च किया है. इस वर्जन को गूगल ने अपने स्‍मार्टफोन नेक्‍सस 5 के साथ लॉन्‍च किया. नेक्‍सस 5 का इसके दीवानों को काफी समय से इंतजार था. आइए जानें क्‍या इसमें सच में चॉकलेटी मिठास है भी या सिर्फ नाम का किटकैट है एंड्रॉयड का यह वर्जन.

Advertisement
X

क्‍या आप जानते हैं कि दुनियाभर में जितने भी स्‍मार्टफोन इस्‍तेमाल होते हैं उनमें से 80 प्रतिशत से भी ज्‍यादा एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्‍टम का इस्‍तेमाल करते हैं. एंड्रॉयड के दीवानों की कहीं कोई कमी नहीं है. एंड्रॉयड के आगे एप्‍पल आईओएस और विंडोज भी पानी भरते नजर आते हैं. दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल लगातार इसे अपडेट करती रहती है. हालांकि गूगल ने इसे ओपन सोर्स रखा हुआ है, फिर भी नए वर्जन का पहला फोन हमेशा गूगल ही लॉन्‍च करता है और उसके बाद दुनियाभर की मोबाइल कंपनियां इसमें अपने इंटरफेस को शामिल कर देती हैं.

Advertisement

हाल ही में गूगल ने एंड्रॉयड का नया वर्जन किटकैट 4.4 लॉन्‍च किया है. इस वर्जन को गूगल ने अपने स्‍मार्टफोन नेक्‍सस 5 के साथ लॉन्‍च किया. नेक्‍सस 5 का इसके दीवानों को काफी समय से इंतजार था. आइए जानें क्‍या इसमें सच में चॉकलेटी मिठास है भी या सिर्फ नाम का किटकैट है एंड्रॉयड का यह वर्जन.

चॉकलेटी नाम ही क्‍यों?
नेस्ले की मशहूर चॉकलेट किटकैट से प्रेरित होकर ही इस वर्जन का नाम एंड्रॉयड किटकैट 4.4 रखा गया है. वैसे आप तो जानते ही हैं कि एंड्रॉयड को गूगल हमेशा ही एक 'स्‍वीट' सा नाम देता है. जैसे 1.5 कपकेक, 1.6 डोनट, 2.0 इक्लेयर, 2.2 फ्रोयो, 2.3 जिंजरब्रैड, 3.0 हनीकॉम्ब, 4.0 आइसक्रीम सैंडविच, 4.1 जैली बीन और अब किटकैट 4.4.

हैल्‍दी किटकैट
कहा जाता है कि हर व्‍यक्ति को स्‍वस्‍थ रहने के लिए रोज कम से कम 1000 कदम चलना चाहिए, लेकिन समस्‍या ये है कि 1000 कदम गिनेगा कौन? आपकी सेहत का ध्‍यान रखते हुए किटकैट अब खुद ही गिनेगा कि आज आप कितने कदम चले. इसमें पेडोमीटर फंक्‍शन दिया गया है, आप तो बस अपनी हैल्‍दी वॉक पर निकल जाइए, किटकैट खुद ही गिनकर बताएगा कि आज की वॉक कितनी सेहतमंद थी.

Advertisement

ये किसने बजा दी फोन की घंटी?
आपकी फोन लिस्‍ट में चाहे जितने भी नंबर सेव हों, फिर भी आपको दिनभर में कई ऐसे नंबरों से फोन आते होंगे जो कॉन्‍टेक्‍ट लिस्‍ट में सेव नहीं हैं. क्‍या पता जिसका फोन आ रहा है वो कोई चेप होने वाला हो, या क्रेडिट कार्ड, इंश्‍योरेंस पॉलिसी या कुछ और जबरदस्‍ती चेपने वाला ही हो. अब आपको ऐसे लोगों से परेशान होने की बिल्‍कुल भी जरूरत नहीं है, क्‍योंकि किटकैट आपको पहले ही बता देगा कि किसने आपके फोन की घंटी बजायी है. अब फोन उठाना या काटना आपका अपना फैसला होगा.

आपका हुक्‍म मानने वाला किटकैट
आपका किटकैट 4.4 आपके हुक्‍म की तामील करेगा और 'ओके गूगल' कहने भर से ही फंक्‍शन को पूरा कर देगा. अब आपको फोन स्‍क्रीन पर, सर्च बार में और अन्‍य फंक्‍शन में भी उस कार्य को पूरा करने के लिए फोन को टच करने की जरूरत नहीं है, आप तो बस 'ओके गूगल' कहिए आपका काम हो जाएगा. वॉयस सर्च के अलावा जीपीएस पर डायरेक्‍शन लेने, गाने प्‍ले करने और मैसेज भेजने तक का काम आपके 'ओके गूगल' कहते ही पूरा हो जाएगा.

फोन से प्रिंट लिया है कभी?
अगर आपके फोन या टैबलेट में किटकैट है तो आप कभी भी, कहीं भी डॉक्‍टयूमेंट, फोटो या वेब पेज प्रिंट कर सकते हैं. गूगल क्‍लाउड प्रिंट से जुड़े प्रिंटर से, एचपी ई-प्रिंटर या ऐसे किसी भी प्रिंटर से जिसकी एप्‍लीकेशन गूगल प्‍ले में मौजूद हो से प्रिंट लिया जा सकता है.

Advertisement

जब शब्‍द कम पड़ जाएं
कई बार ऐसा मौका भी आता है जब भावनाएं प्रकट करने के लिए शब्‍द कम पड़ जाते हैं. कई बार भावनाएं शब्‍दों में बयां नहीं हो पातीं. ऐसे लम्‍हों के लिए गूगल कीबोर्ड में इमोजीज को एड किया गया है. एसएमएस, एमएमएस या ईमेल आदि में आसानी से रंग-बिरंगे जापानी इमोजीज को जोड़कर अपनी बात को बयां किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement