नवरात्रि के साथ ही फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है और ई-कॉमर्स कंपनियां पिछली बार की तरह इस बार भी सेल का आयोजन कर रही हैं. हालांकि कई कंपनियों के सेल ऑफर तो 1 अक्टूबर से शुरू हो गए है जिनका प्रचार भी पिछले एक सप्ताह से जोर-शोर से किया जा रहा है.
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल, स्नैपडील अनबॉक्स दिवाली और अमेजॉन द ग्रेट इंडिय सेल के साथ कस्टमर्स को लुभाने के लिए तैयार है.
अमेजॉन का सेल सबसे पहले यानी 1 अक्टूबर से शुरू होगा और 5 तक चलेगा. जबकि फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डे सेल 2 से 6 अक्टूबर तक चलेगा. स्नैपडील का अनबॉक्स दिवाली सेल भी 2 से 6 अक्टूबर तक चलेगा.
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल में हर दिन अलग अलग कैटेगरी पर अलग अलग डील मिलेगी.
- 2 ऑक्टूबर को फैशन, टीवी और होम अप्लाइंस पर छूट मिलेगी
- 3 ऑक्टूबर को मोबाइल और ऐक्सेसरीज पर डील्स मिलेंगी.
- 4 ऑक्टूबर को इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर डिस्काउंट्स मिलेंगे.
- 5 और 6 अक्टूबर को सभी सामानों पर छूट मिलेंगें.
स्नैपडील अनबॉक्स दिवाली सेल
भारतीय ई-कॉमर्स दिग्गज स्नैपडील भी 2 से 6 अक्टूबर तक दिवाली सेल का आयोजन करेगी. यहां भी सिटी बैंक के डेबिट और क्रेटिड कार्ड यूजर्स को प्रोडक्ट्स पर 20 फीसदी तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा. हालांकि इसके लिए भी टर्म्स एंड कंडीशन्स होंगे.
इस सेल के लिए खास लैंडिंग पेज बनाया गया है. जहां सबसे पहले iPhone की फोटो है और इसकी कीमत की जगह को ब्लर कर दिया गया है. इसके बाद Galaxy S7, प्ले स्टेशन, डीएसएलआर कैमरा और वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट्स हैं. ये 2 अक्टूबर से डिस्काउंट के साथ मिलेंगे.
अमेजॉन ग्रेट इंडिया सेल
1 से 5 अक्टूबर तक चलने वाले इस सेल के दौरान प्रोडक्ट्स पर एचडीएफसी कार्ड यूजर्स को 10 से 15 फीसदी एडिशनल कैशबैक मिलेगा. ऐप पर 15 फीसदी जबकि वेबसाइट पर 10 फीसदी मिलेगा.
स्मार्टफोन्स पर 40 फीसदी तक की छूट, एक्टिविटी ट्रैकर पर 30 फीसदी तक छूट, प्रीमियम वॉच पर 50 फीसदी की छूट जबकि वॉलेट्स पर 70 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
अमेजॉन प्राइम यूजर्स के लिए सभी डील आधे घंटे पहले शुरू हो जाएंगे. यानी उन्हें आम यूजर्स से ज्यादा फायदा होगा.