scorecardresearch
 

भारत में हाल ही में आया है Chromecast 2, जानिए कैसे करता है काम

दुनिया में गूगल के कई डिवाइसेज हैं जिनमें से एक क्रोमकास्ट भी है. आइए जानते हैं इसमें क्या है खास और आप इसे कैसे कर सकते हैं यूज.

Advertisement
X
गूगल क्रोमकास्ट
गूगल क्रोमकास्ट

Advertisement

हाल ही में गूगल ने भारत में Chromecast 2 और Chromecast ऑडियो लॉन्च किया है. आप में से कई लोगों के इसके बारे में जानकारी होगी. लेकिन कई लोग इसके बारे में नहीं जानते.

हम आपको इसके बारे में बताते हैं कि आखिर इस डिवाइस से आप क्या कर सकते हैं. साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि इसे यूज कैसे करें और इसे चलाने के लिए आपके पास कौन से डिवाइस होने चाहिए.

क्या है गूगल क्रोमकास्ट
गूगल क्रोमकास्ट को टीवी के एचडीएमआई पोर्ट में लगाया जा सकता है. इसके साथ एक यूएसबी केबल भी दिया जाता है. इसे टीवी में कनेक्ट करके आप स्मार्टफोन या कंप्यूटर के जरिए टीवी स्क्रीन पर यूट्यूब के वीडियो देख सकते हैं. इसके अलावा Netflix, Hulu Plus और Google Play Store भी यूज किए जा सकते हैं.

Advertisement

इसके जरिए आप कंप्यूटर के क्रोम ब्राउजर के सभी कंटेंट्स को टीवी स्क्रीन पर ला सकते हैं.

इसे यूज करने के लिए आपके पास होने चाहिए ये डिवाइसेज
इसे यूज करने के लिए आपके पास HDMI पोर्ट वाला एचडीटीवी, स्टेबल वाईफाई इंटरनेट कनेक्शन और कंप्यूटर या स्मार्टफोन होना जरूरी है. क्रोमकास्ट स्टिक के साथ पावर के लिए यूएसबी केबल और एडेप्टर दिए जाते हैं. अगर आपकी टीवी में यूएसबी पोर्ट है तो क्रोमकास्ट को पावर देने के लिए आप केबल को पोर्ट में लगा सकते हैं. अगर नहीं है तो इसे वॉल सॉकेट में लगाना होगा.

इसे चलाने के लिए आपके स्मार्टफोन में एंड्रॉयड या iOS होना चाहिए. कंप्यूटर में Mac या Windows ओएस होने जरूरी हैं.

क्रोमकास्ट को ऐसे करें टीवी में इंस्टॉल
टीवी के एचडीएमआई पोर्ट में क्रोमकास्ट लगाएं - यहां आपको वेलकम स्क्रीन दिखेगी - अपने कंप्यूटर से www.google.com/setup/chromecast ओपन करें. यहां आपको क्रोमकास्ट सेटअप करने का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद गूगल क्रोम ब्राउजर के कंटेंट आपको टीवी पर दिखेंगे. इसमें आप यूट्यूब चलाएंगे तो टीवी में भी चलेगा. ऐसे ही स्मार्टफोन से भी किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement