scorecardresearch
 

अब गूगल क्रोम के जरिए कर सकेंगे मोबाइल में वीडियो और म्यूजिक डाउनलोड

गूगल ने अपने दूसरे एडिशन Google for India इवेंट के दौरान भारत के लिए कुछ खास प्रोडक्ट्स और फीचर्स लॉन्च किए हैं. जानिए इसमें क्या रहा खास.

Advertisement
X
एंड्रॉयड में क्रोम का नया फीचर
एंड्रॉयड में क्रोम का नया फीचर

Advertisement

राजधानी दिल्ली में आज गूगल ने एक खास इवेंट आयोजित किया जिसमें भारतीय यूजर्स को टार्गेट करके नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं. यह गूगल फॉर इंडिया का दूसरा एडिशन है.

कंपनी ने इस इवेंट में भारत के लिए खास यूट्यूब ऐप YouTube GO लॉन्च किया जिसके बारे में हमने आपको इससे पहले विस्तार से बताया है.

इस इवेंट की एक और खास बात यह रही है कि कंपनी ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड स्मार्ट मैसेजिंग ऐप Allo में दिए गए गूगल ऐसिस्टेंट को हिंदी समझने लायक बनाने का ऐलान किया है. इस साल के आखिर में इस ऐप से आप हिंदी में सवाल जवाब भी कर सकते हैं.

इवेंट के दौरान गूगल कंम्यूनिकेश के प्रोडक्ट हेड अमित फूले ने एक दिलचस्प जानकारी दी. उनके मुताबिक हाल ही में लॉन्च हुआ गूगल का स्मार्ट मैसेजिंग ऐप Allo सबसे पहले भारत के लिए उपल्बध हुआ. इसके बाद दूसरे देशों के लोगों ने इसे डाउनलोड करना शुरू किया. उन्होंने यह भी कहा कि इस साल के आखिर में गूगल ऐसिस्टेंट हिंदी में भी उपलब्ध होगा.

Advertisement

इसके अलावा गूगल ऐलो के स्मार्ट रिप्लाई फिलहाल अंग्रेजी और हिंग्लिश में है जो कुछ महीनों के बाद हिंदी में भी उपलब्ध होंगे.

एंड्रॉयड क्रोम ब्राउजर के लिए नया डाउलोड फीचर
गूगल ने एंड्रॉयड के लिए क्रोम ब्राउजर में एक नया डाउनलोड फीचर भी जोड़ा है . इंटरनेट कनेक्टविटी न होने की स्थिति में यह यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इसके जरिए यूजर पूरे वेब पेज, वीडियो, म्यूजिक और फोटो डाउलोड करके सेव करते हैं और इंटरनेट न होने पर उसे देख सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर वीडियो डाउनलोड कर रहे हैं और इंटरनेट बंद हो गया तो डाउनलोड बंद नहीं होगा और जब इंटरनेट मिलेगा तो फिर से वहीं से डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

गूगल क्रोम में डेटा सेवर फीचर
गूगल ने स्लो इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर अपने वेब ब्राउजर क्रोम और गूगल प्ले के मोबाइल वर्जन में भी बदलाव किए हैं. इनमें नए फीचर्स दिए गए हैं जिससे स्लो स्पीड में भी लोगों को प्रॉब्लम नहीं होगी.

क्रोम ब्राउजर में डेटा सेवर मोड दिया जाएगा जो हाई क्वॉलिटी के वीडियो को कंप्रेस करके MP4 फाइल में तब्दील कर देगा. कंपनी का दावा है कि इससे 67 फीसदी तक डेटा की बचत होगी. अगर 2G इंटरनेट चला रहे हैं तो आपको एंड्रॉयड के क्रोम ब्राउजर में ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट दिखेंगे जो 90 फीसदी तक डेटा बचा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement