सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस उपाध्यक्ष मुंबई में नार्सी मोनजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में छात्रों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. इसमें वे छात्रों से यह कहते नजर आ रहे हैं कि एक दिन आप देश और इंस्टिट्यूशन चलाएंगे, आप माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव जॉब्स होंगे और देश में फेसबुक के लीडर होंगे.
हालांकि इस वीडियो में कोई छेड़छाड़ की गई है या नहीं, यह अभी साफ नहीं हुआ है. लोग ट्विटर और फेसबुक पर इस वीडियो के सहारे ट्रोल बना रहे हैं. कई ट्विटर यूजर्स ने इस वीडियो पर खूब चुटकी भी ली है. एक ट्वीट में कहा गया है कि 'कौन कहता है कि आलिया भट्ट का ही जनरल नॉलेज सबसे कम है.'
इस वीडियो को यूट्यूब पर 17 जनवरी को मैगनस कार्ल्सन के यूट्यूब एकाउंट से अपलोड किया गया है. फिलहाल इस वीडियो को 4,780 लोगों ने देखा है. हालांकि इसके नीचे कई कमेंट्स हैं जिनमें कहा गया है उनकी बात को गलत समझा गया है, उन्होंने कुछ और कहा है.
बहरहाल माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस वीडियो के ट्रोल बनने शुरू हो गए हैं. देखिए इससे जुड़े ट्वीट्स.
Who said that Alia Bhatt has lowest IQ and poorest general knowledge?? Steve Jobs of Microsoft #pappuquotes
— Shaifali Malukani (@sp_malukani) January 17, 2016