हाल ही में गूगल की पेरेंट कंपनी Alphabet की शुरुआत हुई है. अमेरिकन स्टॉक एक्सचेंज NASDAQ में भी गूगल की जगह Alphabet कर दिया गया है. खास बात यह है कि इस कंपनी ने अपने नाम के मुताबिक 26 लेटर वाले Alphabets का डोमेन abcdefghijklmnopqrstuvwxyz.com खरीद लिया है.
गौरतलब है की गूगल ने अगस्त में ABC.xyz नाम की वेबसाइट बनाई थी, अब गूगल ने Alphabet में बदलते ही पूरे एल्फाबेट्स के नाम की वेबसाइट खरीद ली है.
हालांकि गूगल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है पर डोमेन बेचने वाली कंपनी DomainInvesting.com पर यह दिख रहा है कि इस URL को गूगल ने खरीद लिया है.
हालांकि इस वेबसाइट को खोलने से Page not found का मैसेज देता है. देखना दिलचस्प यह होगी कि कंपनी इस URL को यूज कैसे करती है.