scorecardresearch
 

Amazon ने भारत में लॉन्च किया छोटा स्मार्ट स्पीकर Echo Flex, कीमत 2,999

Amazon Echo Flex भारत में लॉन्च हो चुका है. इसकी खासियत ये है कि आप इसे किसी भी इलेक्ट्रिकल सॉकेट में डायरेक्ट प्लग कर सकते हैं.

Advertisement
X
Echo Flex
Echo Flex

Advertisement

  • Echo Flex को आप किसी भी कमरे में इलेक्ट्रिकल सॉकेट में प्लग कर सकते हैं.
  • ये एक स्टैंडर्ड Echo स्पीकर की तरह भी काम करता है.

Amazon ने भारत में एक प्रॉडक्ट Echo Flex लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 2,999 रुपये है और इसे Amazon India की वेबसाइट से प्री ऑर्डर कर सकते हैं. Echo Flex छोटा स्मार्ट स्पीकर है जिसे आप डायरेक्ट इलेक्ट्रिक सॉकेट में प्लग कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी तरह के वायर या चार्जर की जरूरत नहीं होती है.

लिमिटेड पीरियर ऑफर के तौर पर Echo Flex की खरीदारी पर स 9W का Wipro स्मार्ट एलईडी बल्ब फ्री मिलेगा जिसकी वैल्यू 2,099 रुपये है.

Echo Flex में बिल्ट इन स्पीकर दिया गया है और USB A पोर्ट है ताकि आप इससे अपना स्मार्टफोन या दूसरे डिवाइस चार्ज कर सकें. इसलिए भी खास है, क्योंकि आपने किसी इलेक्ट्रिक सॉकेट में इसे लगा रखा है तो भी आप इसके ऊपर किसी स्टैंडर्ड चार्जर को प्लग कर सकते हैं.

Advertisement

इसे सॉकेट में प्लग इन करने के बाद Alexa को कमांड्स दे सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप इससे स्मार्ट लाइट्स या दूसरे स्मार्ट प्रॉडक्ट्स कनेक्ट कर सकते हैं और इससे कंट्रोल भी कर सकते हैं. आप लाइट ऑन या ऑफ करने के लिए कह सकते हैं या फिर एसी को कंट्रोल कर सकते हैं. 

 Alexa Flex के साथ आप कोई दूसरा ब्लूटूथ स्पीकर ऐड कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो 3.5mm ऑडियो केबल से भी इसके साथ दूसरा स्पीकर कनेक्ट कर सकते हैं. Echo Flex भी दूसरे स्टैंडर्ड Echo स्मार्ट स्पीकर की तरह काम करता है. अगर आप चाहें तो इस Echo Flex को भी कमांड दे कर गाने सुन सकते हैं और सभी टास्क परफॉर्म कर सकते हैं जो दूसरे Echo स्पीकर्स में दिए गए हैं.

ऐमेजॉन डिवाइसेज हेड पराग गुप्ता ने कहा है, ‘Echo Flex भारती यूजर्स के लिए काफी कनवीनिएंट होगा इसे घर किसी कमरे में यूज किया जा सकेगा. हमारे कस्टमर्स अपने घर में Echo डिवाइस रखने के लिए ऑप्शन्स देखते हैं. हमने इसे सुना और कॉम्पैक्ट फॉर्म में Echo Flex को डायरेक्ट किसी इलेक्ट्रिकल सॉकेट में प्लग किया जा सकता है’  

Advertisement
Advertisement