scorecardresearch
 

भारत में शुरू हुई Amazon Echo Input की बिक्री, कीमत 4,999 रुपये

बैटरी से चलने वाल Amazon Echo Input भारत में बिक रहा है. ये भारत में कंपनी का पहला स्मार्ट स्पीकर है जिसमें रिचार्जेबल बैटरी दी गई है.

Advertisement
X
Amazon Echo Input
Amazon Echo Input

Advertisement

Amazon ने हाल ही में भारत में पोर्टेबल स्मार्ट स्पीकर Echo Input लॉन्च किया है. इसकी बिक्री आज से शुरू हो रही है. इसे Amazon India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस स्पीकर की खास बात ये है कि इसमें बैटरी दी गई है. इससे पहले भारत में Amazon के जितने भी स्पीकर्स लॉन्च किए गए हैं इनमें बैटरी नहीं है.

Echo Input स्मार्ट स्पीकर की कीमत 4,999 रुपये से शुरू हो रही है. हालांकि इसकी असल कीमत 5,999 रुपये है. इस स्पीकर को आप चार्ज कर सकते हैं और इसमें 4,800mAh की बैटरी दी गई है.

Amazon  India ने दावा किया है कि Echo Input 10 घंटे तक की बैटरी बैकअप देगा. इसे आप माइक्रो यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज कर सकते हैं. ये Amazon के दूसरे स्मार्ट स्पीकर्स की तरह की काम करता है और इसमें भी Alexa दिया गया है.

Advertisement

Amazon Echo Input को आप वाईफाई से कनेक्ट करके यूज कर सकते हैं. इस स्पीकर में 360 डिग्री ऑडियो दिया गया है. कमरे के किसी भी डायरेक्शन से आप कमांड्स दे सकते हैं. इस स्पीकर के जरिए आप स्मार्ट होम डिवाइसेज कनेक्ट करके ऑपरेट कर सकते हैं.

अपने स्मार्टफोन के ब्लूटूथ से भी आप इस स्मार्ट स्पीकर को कनेक्ट करके गाने सुन सकते हैं. इस स्पीकर के डिजाइन की बात करें तो ये ज्यादा भारी नहीं है और इसके टॉप पर दो बटन्स दिए गए हैं जिससे आप इसे म्यूट कर सकते हैं. 

Alexa के जितने कमांड्स हैं आप इसमें यूज कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर वेदर की जनकारी, खबरें या फिर किसी चीज की जानकारी लेनी है आप कमांड्स दे सकते हैं.  

Advertisement
Advertisement