scorecardresearch
 

फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल: 15 हजार में मिलेगा 40 हजार रुपये वाला ये स्मार्टफोन

जैसे-जैसे त्योहारी मौसम नजदीक आते जा रहे हैं, बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ऑफर्स के साथ बाजार में दस्तक देने जा रही हैं. इस हफ्ते ऑफर्स की खूब धूम रहेगी. फ्लिपकार्ट अपने बिग बिलियन डेज के साथ आएगा तो वहीं अमेजन अपने ग्रेट इंडिया सेल के साथ ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेगा.

Advertisement
X
फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल
फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल

Advertisement

जैसे-जैसे त्योहारी मौसम नजदीक आते जा रहे हैं, बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ऑफर्स के साथ बाजार में दस्तक देने जा रही हैं. इस हफ्ते ऑफर्स की खूब धूम रहेगी. फ्लिपकार्ट अपने बिग बिलियन डेज के साथ आएगा तो वहीं अमेजन अपने ग्रेट इंडिया सेल के साथ ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेगा.

फ्लिपकार्ट सेल पर स्मार्टफोन पर कुछ बड़े डिस्काउंट की बात करें तो सेल के दौरान 39,999 रुपये वाला Huawei P9 14,999 रुपये में मिलेगा. यानी 25,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. इसी तरह सैमसंग के पॉपुलर स्मार्टफोन Galaxy S7 जिसकी कीमत 46,000 रुपये है उसे सेल में 29,990 रुपये में बेचा जाएगा. इतना ही नहीं मोटोरोल के Moto C Plus को ग्राहक केवल 5,999 रुपये में खरीद पाएंगे. 

फ्लिपकार्ट के सेल में गैजेट और बड़े एप्लाएंसेस पर भी भारी छूट मिलेगी. कंपनी Asus, Motorola और HTC के बजट स्मार्टफोन्स पर बड़े डिस्काउंट लेकर आएगी. 

Advertisement

इतना ही नहीं इस 'बिग लूट' में फ्लिपकार्ट टेलीविजन, रेफ्रीजिरेटर, स्प्लिट एसी और वाशिंग मशीन पर 70% तक की छूट मिलेगी. ग्राहकों को 32-इंच TVs, स्मार्ट TV पर भी ऑफर मिलेगा और Ultra HD 4K TV पर 40% ऑफ का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं. जो सबसे बड़े डिस्काउंट की बात की जा रही है वो बड़े TV स्क्रीन पर 70,000 रुपये तक के छूट की है.

सेल के दौरान फैशन और लाइफ स्टाइल सेक्शन में भी बेहतरीन डिस्काउंट मिलेंगे साथ ही इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे DSLR कैमरे, प्रिंटर, ऐपल iPad पर भी कुछ अच्छे ऑफर्स दिए जाएंगे. फ्लिपकार्ट अपना सेल 20 सितंबर से शुरू करने जा रहा है. ये अमेजन के साथ प्रतिस्पर्धा में भी रहेगा क्योंकि अमेजन का सेल 21 सितंबर से शुरू होगा.

अमेजन भी अपने सेल के दौरान घरेलु और किचन संबंधी आइटम्स पर 70 प्रतिशत तक की छूट देगा. साथ ही स्मार्टफोन लवर्स के लिए खुशखबरी है क्योंकि मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेस पर 40% से 60% तक की विशेष छूट दी जाएगी. अमेजन इसके साथ ही कुछ ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी ग्राहकों के नाम करेगा.

Advertisement
Advertisement