scorecardresearch
 

Amazon फ्रीडम सेल: स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड पर ये हैं टॉप डील्स

Amazon पर फ्रीडम सेल के दौरान स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Advertisement
X
Xiaomi Mi Band 3
Xiaomi Mi Band 3

Advertisement

Amazon द्वारा फ्रीडम सेल का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत 9 अगस्त को हुई है. इस दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं. इस सेल के तहत SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एडिशनल 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. अगर आप फिटनेस बैंड्स या स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो हम यहां आपको कुछ बेस्ट ऑफर्स की लिस्ट बता रहे हैं.

Honor Band 4 पर 51% की छूट:

Honor Band 4 पर सेल के दौरान MRP पर 51 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. ऐसे में इसे 1,599 रुपये की जगह 989 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस बैंड की खास बात ये है कि इसमें 14 दिनों की बैटरी मिलती है.

Fitbit Versa पर 25 प्रतिशत की छूट:

ग्राहक Amazon सेल के दौरान Fitbit Versa स्मार्टवॉच को 21,499 रुपये की जगह 16,110 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 5 दिनों तक की बैटरी मिलती है और इसके 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं.

Advertisement

Noise ColorFit 2 पर 24% की छूट:

Noise के ColorFit 2 फिटनेस बैंड को फ्रीडम सेल के दौरान 2,499 रुपये की जगह 1,899 रुपये में सेल किया जा रहा है. यानी यहां MRP पर 24 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस को 5 दिनों तक चलाया जा सकता है.

Xiaomi Mi Band 3 पर 18% की छूट:

Xiaomi के Mi Band 3 वियरेबल को सेल के दौरान 2,199 रुपये की जगह 1,799 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस बैंड में ग्राहकों को 20 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी.

Apple Watch Series 3 पर 16 प्रतिशत की छूट:

Amazon सेल के दौरान सीरीज 3 को 31,900 रुपये की जगह 26,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टवॉच में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, डिजिटल क्राउन और टच प्रेशर सेंसिटिव स्क्रीन मिलती है.

Advertisement
Advertisement