Amazon भारत में 21 जनवरी से 24 जनवरी के बीच 'ग्रेट इंडिया सेल' का आयोजन करने जा रहा है. इस सेल के दौरान अमेजन प्राइम मेंबर्स को 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 12 घंटे का अर्ली एक्सेस मिलेगा. इस पूरी अवधि के दौरान मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा और घरेलू सामान समेत ढेरों प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर मिलेगा. यहां सेल में HDFC डेबिट, क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा.
सबसे पहले अगर मोबाइल फोन्स पर ऑफर्स की बात करें तो सेल के दौरान मोबाइल फोन और एसेसीरीज पर 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. साथ ही 60 अमेजन एक्सक्लूसिव मॉडल्स डिस्काउंट पर उपलब्ध होंगे. ये ऑफर्स Apple, Asus, BlackBerry, Coolpad, InFocus, Lenovo, LG, Moto, OnePlus, Samsung, Vivo और Xiaomi जैसे बड़े स्मार्टफोन्स ब्रांड्स पर उपलब्ध होंगे.
अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर फिलहाल जो लिस्ट जारी की गई है उसके मुताबिक Honor 6X 32GB, Samsung On5 Pro Gold, Moto G5 Plus 64GB, 10.or G 4GB, BlackBerry KEYone, LG Q6, Lenovo K8 Note, Intex Cloud C1, Nubia M2 64GB, Google Pixel XL, Micromax Canvas Infinity और InFocus Turbo 5 Plus जैसे स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डील्स दिए जाएंगे.
इसके अलावा अमेजन की ओर से डील को बेहतर बनाने के लिए एक्सचेंज ऑफर और इंस्टैंट डिस्काउंट का भी ऑफर दिया जाएगा. अगर आप मोबाइल फोन के अलावा भी कुछ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेना चाहते हैं तो सेल के दौरान TV पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट, टैबलेट पर 40 प्रतिशत, स्टोरेज डिवाइस पर 50 प्रतिशत, नेटवर्किंग डिवाइस पर 60 प्रतिशत, कैमरा पर 25 प्रतिशत, हेडफोन और स्पीकर पर 60 प्रतिशत और होम इंटरटेनमेंट डिवाइसेस पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा.
ग्रेट इंडिया सेल के दौरान Samsung 55-inch Full HD Smart TV, HP 14-inch Laptop, WD My Passport 1TB, Fujifilm Instax Mini 8, Lenovo i5 Laptop, HP Sprocket Portable Printer, JBL Go Bluetooth Speaker , TP-Link Wi-Fi Range Extender 300Mbps, TCL 39-inch Full HD TV, JBL C100SI, Intex Speakers और Logitech Wireless Combo पर बेहतरीन डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा.