scorecardresearch
 

Amazon सेल: Apple से लेकर OnePlus तक होगी डिस्काउंट्स की भरमार

Amazon इंडिया ने जानकारी दी है कि कंपनी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 9 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक ग्रेट इंडिया सेल का आयोजन करेगी. इस सेल के दौरान वेबसाइट पर ब्लॉकबस्टर डील्स मिलेगी, वो भी उन कीमतों में जो कभी नहीं दी गई.

Advertisement
X
अमेजन सेल
अमेजन सेल

Advertisement

Amazon इंडिया ने जानकारी दी है कि कंपनी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 9 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक ग्रेट इंडिया सेल का आयोजन करेगी. इस सेल के दौरान वेबसाइट पर ब्लॉकबस्टर डील्स मिलेगी, वो भी उन कीमतों में जो कभी नहीं दी गई.

ई-कॉमर्स वेबसाइट अलग-अलग कैटेगरी में बेहतरीन ऑफर्स देगा, इसमें अमेजन प्राइम मेंबर्स को टॉप डील्स पर 30 मिनट पहले एक्सक्लूसिव एक्सेस दिया जाएगा. कंपनी ग्रेट इंडिया सेल के दौरान 'अमेजन पे बैलेंस ओन्ली डील्स' देगी. जो ग्राहक 4 अगस्त से अमेजन पे बैलेंस डलवाएंगे उन्हें 300 रुपये तक एक्सट्रा 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

कंपनी 'अमेजन पे बैलेंस ओन्ली डील्स' ऑफर अपारेल, स्टोरेज और होम आइटम्स पर भी दे रही है, जिसमें इंस्टैंट 10-15 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा. कंपनी ने कहा कि अगर ग्राहक अपना अमेजन पे बैलेंस यूज करते हैं तो वे फास्ट और इजी चेकआउट का लाभ ले सकते हैं.

Advertisement

सेल के समय SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारक ऐप में 15 प्रतिशत तक की छूट और वेबसाइट में 10 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. जो ग्राहक ऐप से शॉपिंग करेंगे उन्हें goomo.com की तरफ से एक्साइटिंग ट्रैवल ऑफर भी दिया जाएगा.

कंपनी ने ये भी जानकारी दी कि सारे ई-मेल गिफ्ट कार्ड्स पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा और  BookMyShow, Cleartrip, Pantaloons और Joyalukkas के गिफ्ट कार्ड्स पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.

ग्रेट इंडिया सेल के दौरान Apple, OnePlus, Samsung , UCB, Puma, Adidas, Wrangler, Titan, Marks & Spencer, American Tourister, Vero Moda, BPL, Micromax, TCL, Lenovo, HP, IFB, Bosch,D'Décor, McAfee और Kaspersky जैसे ब्रांड्स पर ऑफर दिए जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement