scorecardresearch
 

Amazon एशट्रे विवाद, कंपनी ने दिया ये बयान

अमेजन ने एक नग्न महिला वाला एशट्रे सेल के लिए रखा था, जिसे लोगों द्वारा काफी आचनाओं का शिकार होना पड़ा था. अब कंपनी ने इसकी वजह बताई, जानिए कंपनी का बयान...

Advertisement
X
अमेजन एशट्रे विवाद
अमेजन एशट्रे विवाद

Advertisement

आजकल एक महिला सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक खूब चर्चे में है. वजह है अमेजन है द्वारा इसे खुले बदन में परोसा जाना, जहां लोग उसकी योनी में अपनी सिगरेट बुझा सकें. दरअसल, ये महिला एक एशट्रे में मौजूद है, जिसे अमेजन की वेबसाइट पर सेल के लिए रखा गया था.

इस एशट्रे की बनावट ही कुछ ऐसी है जिसे देखकर किसी भी महिला का खून खौल जाए. बनाने वाले के दिमाद को दाद देनी चाहिए कि क्या खूब कारीगरी का नमूना पेश किया है. न जाने किस मानसिकता के साथ इस एशट्रे को बनाया गया और कंपनी ने कैसे इस एशट्रे को सेल में रखने की इजाजत दे दी. इस एशट्रे की तस्वीर सामने आते ही इसने सारी महिलाओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और विरोध के स्वर हर जुबान से फूट पड़े.

Advertisement

इस एशट्रे की कीमत भी जान लीजिए, इसकी कीमत है 5,196 रुपये वो भी डिस्काउंट के बाद. मतलब किसी महिला के योनी में सिगरेट बुझाने के लिए आपको हजारों रुपये देने होंगे. कितनी विकृत मानसिकता के साथ इसे तैयार किया गया है. सोशल मीडिया ने अमेजन को इसके चलते बखूबी टारगेट किया. कंपनी को तरह तरह से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा.

बहरहाल, इस मामले ने जैसे ही आग पकड़ी, कंपनी ने इस एशट्रे को कंपनी के वेबसाइट से हटा लिया है. कंपनी की तरफ से मीडिया में जो बयान आया उसमें कंपनी ने बताया कि, 'हमारे यहां लाखों सेलर्स रोज हजारों प्रोडक्ट्स सेल के लिए वेबसाइट में पोस्ट करते हैं. ऐसे में हर प्रोडक्ट को मॉनीटर करना बहुत मुश्किल है. हालांकि हर सेलर को नियमों की लिस्ट दी गई है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि गैरकानूनी प्रोडक्ट्स नहीं बेचे जाएंगे. परेशानी एशट्रे की वजह से हुई, क्योंकि ये साफ तौर पर गैरकानूनी प्रोडक्ट नहीं है. लेकिन जैसे ही इस प्रोडक्ट को काफी लोगों द्वारा खराब बताया गया, हमने इसे वेबसाइट से हटा लिया'.

बता दें ये कोई पहली बार नहीं है जब अमेजन को किसी प्रोडक्ट के चलते आचनाओं का शिकरा होना पड़ा. इससे पहले भी तिरंगे वाले डोरमैट के सेल को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था. इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. इसके बाद कंपनी ने माफी के साथ प्रोडक्ट को हटा दिया था.

Advertisement
Advertisement