scorecardresearch
 

Amazon India ने शुरू की 5 दिनों की सेल, OnePlus 2 और Yu स्मार्टफोन खरीदने का मौका

फ्लिपकार्ट की 'बिग बिलियन डे' सेल को मात देने के लिए अमेजन इंडिया ने भी मंगलवार से Great India Festive Sale की शुरुआत की, जो 17 अक्टूबर तक चलेगी.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

फ्लिपकार्ट की 'बिग बिलियन डे' सेल को मात देने के लिए अमेजन इंडिया ने भी मंगलवार से Great India Festive Sale की शुरुआत की, जो 17 अक्टूबर तक चलेगी.

यह सेल सिर्फ एप पर ही नहीं बल्कि वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी. गौरतलब है कि मंगलवार से फ्लिपकार्ट ने भी 5 दिनों तक चलने वाली बिग बिलियन डे सेल शुरू की है, जो सिर्फ एप पर ही उपलब्ध होगी. हालांकि अमेजन ने भी 17 अक्टूबर को सिर्फ एप के लिए सेल का ऐलान किया है.

OnePlus 2 खरीदने का बेहतरीन मौका
OnePlus के फ्लैग्शिप स्मार्टफोन के लिए कल महज एक घंटे के लिए अमेजन पर बिना इनवाइट के बिक्री शुरू हुई थी. अब कंपनी ने इसे आज अमेजन की फ्लैश सेल में बिना इन्विटेशन बेचने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि OnePlus 2 खरीदने के लिए लोगों को इन्विटेशन कोड की जरूरत होती है.

15% तक का कैशबैक
कंपनी के मुताबिक अमेजन एप पर HDFC डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 15 फीसदी कैशबैक दिया जा रहा है, जबकि वेबसाइट पर आपको 10 फीसदी तक का कैशबैक दिया जाएगा.

खरीद सकते हैं Yu स्मार्टफोन

Yu के दो स्मार्टफोन Yureka Plus और Yuphoria जिन्हें सिर्फ फ्लैश सेल के जरिए खरीदा जा सकता था. इन्हें मंगलवार को Great India Festive Sale  में खरीदा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement