प्राइम डे सेल से पहले ऐमेजॉन ने अपने प्राइम मेंबरशिप के लिए 'यूथ ऑफर' की घोषणा की है. ऑफर के तहत 18-24 साल के ग्राहक ऐमेजॉन प्राइम के ईयरली सब्सक्रिप्शन को महज 499 रुपये में खरीद सकते हैं. ऑफर के बिना ऐमेजॉन प्राइम के ईयरली प्लान की कीमत 999 रुपये और मंथली प्लान की कीमत 129 रुपये होती है.
ऐमेजॉन की ओर से प्राइम मेंबरशिप में 50 प्रतिशत डिस्काउंट 500 रुपये के कैशबैक के रूप में दिया जा रहा है. इस कैशबैक को यूजर्स के ऐमेजॉन पे अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा. ऐमेजॉन यूथ ऑफर का फायदा मोबाइल और डेस्कटॉप में प्राइम साइट के जरिए उठाया जा सकता है. यूजर्स की एज वेरिफाई करने के लिए ऐमेजॉन द्वारा पैन कार्ड, मेलिंग एड्रेस का प्रूफ और फोटो लिया जाएगा.
ऐमेजॉन ने जानकारी दी है कि अकाउंट वेरिफाई होने के 10 दिनों के भीतर कंपनी 500 रुपये के अमाउंट को ट्रांसफर कर देगी. इसके बाद ग्राहक इस ऐमेजॉन पे बैलेंस का उपयोग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म या किसी दूसरे ऑनलाइन या ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर कर पाएंगे. ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप में एक साल के लिए प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक का फायदा मिलता है. साथ ही ऐमेजॉन प्राइम यूजर्स को प्री-सेल डील्स और डिस्काउंट का भी लाभ मिलता है.
ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप का ये ऑफर एनुअल प्राइम डे सेल शुरू होने के कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया है. इस साल ऐमेजॉन अपने प्राइम डे सेल का आयोजन 15 और 16 जुलाई को दो दिनों के लिए करेगा. ऐमेजॉन ने कई डील्स और ऑफर्स का प्रीव्यू पहले ही जारी कर दिया है. सेल के दौरान कई एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स पर भी लॉन्च किए जाएंगे.