scorecardresearch
 

Amazon ने लॉन्च किया Echo Input, कीमत 2,999 रुपये

Amazon Echo Input - ये एक ऐसा डिवाइस है जो आपके किसी भी स्पीकर को स्मार्ट बना देगा और आप उसे वॉयस कमांड्स से कंट्रोल कर सकेंगे.

Advertisement
X
Amazon Echo Input
Amazon Echo Input

Advertisement

ऐमेज़ॉन ने भारत में एक नया डिवाइस Amazon Echo Input लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 2,999 रुपये है. इस छोटे डिवाइस की खासियत ये है कि यह आपके घर के साधारण स्पीकर को स्मार्ट बना देगा और उसे भी आप वॉयस कंट्रोल से चला पाएंगे. भारत में इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है.

ऐमेजॉन का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट ऐलेक्सा आपके पुराने स्पीकर में भी सपोर्ट करेगा. इसके लिए आपको Echo Input यूज करना होगा. इस डिवाइस को ऐमेजॉन, क्रोमा और विजय सेल्स जैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद सकेंगे.

इस डिवाइस के साथ 3.5mm ऑडियो केबल दिया गया है. आप केबल या ब्लूटूथ से से Echo Input को दूसरे स्पीकर्स के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. Echo Input में चार माइक्रोफोन दिए गए हैं, ताकि कमरे के किसी कोने से बोल कर इसे कंट्रोल किया जा सके.

Advertisement

Echo Input को आप कमरे में कहीं भी रख सकते हैं ऐसा कंपनी का दावा है. सबसे पहले इसे ऐलेक्सा ऐप के साथ कनेक्ट करना होगा. इसके लिए ऐल्केसा ऐप एंड्रॉयड और iOS में उपलब्ध है. कंपनी इस डिवाइस के साथ दूसरे स्पकीर्स भी खरीदने का ऑप्शन दे रही है जिनमें बोस और जेबीएल के स्पीकर्स हैं. कंपनी के ऑफर्स के तहत अगर आप Echo Input के साथ कंपनी द्वारा सजेस्ट किए गए दूसरे स्पीकर्स खरीदते हैं तो आपको Echo Input की कीमत का डिस्काउंट मिलेगा यानी 2,999 रुपये बच जाएंगे.

Echo Input 12.5mm मोटा है और इससे दूसरे स्पीकर्स कनेक्ट करके ऐमेजॉन प्राइम म्यूजिक, सावन और ट्यून इन से म्यूजिक प्ले कर सकते हैं. इसमें एक माइक्रो यूएसबी स्लॉट है. इसके टॉप में कंट्रोल्स दिए गए हैं.

इसे सेटअप करने के लिए प्लग करना होगा. फिर इसे ऐलेक्सा ऐप के जरिए वाईफाई से कनेक्ट करना होगा और रजिस्टर करना है. इसके बाद अपने पुराने स्पीकर को 3.5mm ऑडियो केबल के जरिए इसे कनेक्ट करें. ब्लूटूथ स्पीकर है तो ब्लूटूथ से भी कनेक्ट कर सकते हैं. अब आप वॉयस कमांड से स्पीकर ऑपरेट कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप ऐलेक्सा को गाना बजाने या फिर वेदर रिपोर्ट, न्यूज रिपोर्ट के बारे में भी पूछ सकते हैं.

Advertisement

डिजाइन की बात करें तो ये Amazon के सबसे छोटे Echo Dot स्पीकर जैसा ही लगता है. इसकी बॉडी प्लास्टिक की है और मैट फिनिश है. इसमें एक एलईडी, एक ऐक्शन बटन, ऑन ऑफ बटन टॉप में दिए गए हैं. इसके पैक में यूसबी पोर्ट है जिससे डिवाइस ऑन होता है और सेकंडरी स्पीकर्स को कनेक्ट करने के लिए 3.5mm जैक दिया गया है.

Advertisement
Advertisement