scorecardresearch
 

Amazon की तैयारी, अब चांद पर पहुंचाएंगे प्रोडक्ट

इस रिपोर्ट में ब्लू मून व्हीकल के बारे में भी जानकारी लिखी हुई है जो 10,000 पाउंड का कार्गो ले जाएगा और चांद के सनी साउथ पोल के पास लैंड करेगा जहां लगातार सूरज की रौशनी मिलती है ताकि सोलर स्पेसक्राफ्ट के सोलर पैनल्स चार्ज होते रहें.

Advertisement
X
Blue Origin
Blue Origin

Advertisement

कुछ दिन पहले प्राइवेट स्पेस एजेंसी स्पेस एक्स ने दो लोगों को चांद पर बतौर टूरिस्ट ले जाने का प्लान बताया है. अब दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस चांद पर पैकेज भेजना चाहते हैं. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक बेजोस ने इंटरनल रिपोर्ट में कहा है कि दूसरे ग्रहों पर बसने के लिए अच्छा डिलिवरी सिस्टम अहम रोल अदा करेगा.

गौरतलब है कि अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस की एक प्राइवेट स्पेस ट्रेवल कंपनी ब्लू ऑरिजिन के भी मालिक हैं. इसके अलावा जेफ बेजोस ही अमेरिकी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट के भी ऑनर हैं.

वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रोप्राइटी एंड कॉन्फिडेंशियल दस्तावेज में बेजोस ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि नासा 2020 तक ग्रहों पर कार्गो डिलिविरी सर्विस डेमोंस्ट्रेशन के लिए प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का काम करेगा. इसमे Amzon Prime की तरह ही अर्थ टू मून सर्विस होगी.

Advertisement

इस रिपोर्ट में ब्लू मून व्हीकल के बारे में भी जानकारी लिखी हुई है जो 10,000 पाउंड का कार्गो ले जाएगा और चांद के सनी साउथ पोल के पास लैंड करेगा जहां लगातार सूरज की रौशनी मिलती है ताकि सोलर स्पेसक्राफ्ट के सोलर पैनल्स चार्ज होते रहें.

चांद के सर्फेस पर पहुंचते ही रोबॉटिक रोवर के जरिए स्पेस रिसर्च के लिए सामान डिप्लॉए किए जाएंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक बेजोस की इस रिपोर्ट को नासा और डोनाल्ड ट्रंप की ट्रांजिशन टीम को दिया गया है जिसमें चांद पर सामान डिलिवर करने के लिए ब्लू ऑरिजिन व्हीकल के यूज के बारे में विस्तार से लिखा गया है.

वॉशिंगटन पोस्ट को दिए गए जवाब में बेजोस ने कहा है, ‘समय आ गया है जब अमेरिकी चांद पर वापस जाए और वहां रहे. चांद पर रहना और वहां जिंदगी बसाना मुश्किल है और जरूरी भी. मुझे लगता है लोग इसके लिए रोमांचित होंगे’

Live TV

Advertisement
Advertisement