scorecardresearch
 

Amazon Pay ऑफर्स: रिचार्ज और बिल पेमेंट्स पर कैशबैक

पेटीएम और दूसरी ई-वॉलेट कंपनी को टक्कर देने के लिए ऐमेजॉन पे ने भी कुछ नए ऑफर्स की शुरुआत की है जो 21 दिसंबर तक वैलिड हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

ई-कॉमर्स दिग्गज ऐमेजॉन के ई-वॉलेट Amazon Pay पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं. कंपनी यूजर्स को 4,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. शॉपिंग ही नहीं, बल्कि यहां से आप मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट्स, मूवी टिकट और ट्रैवल बुकिंग करके कैशबैक ले सकते हैं. इसके अलावा दवाईयां, ग्रॉसरी और टॉयज भी खरीद सकते हैं. ये ऑफर्स 21 दिसंबर तक वैलिड हैं. इस ऑफर का नाम अब बड़ा होगा रुपया रखा गया है. ये हैं खास ऑफर्स

मोबाइल रिचार्ज – ऐमेजॉन पे के जरिए मोबाइल रिचार्ज करने पर 30 फीसदी तक का कैशबैक मिल सकता है. हालांकि कैपिंग 100 रुपये तक की है. रिपीट कैशबैक भी मिलेगा, लेकिन यह 30 रुपये तक है. 

बिल पेमेंट्स – आप ऐमेजॉन पे से डीटीएच रिचार्ज करा सकते हैं और इस पर भी कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा ब्रॉडबैंड कनेक्शन का रिचार्ज पर भी कैशैबैक मिलेंगे.  इलेक्ट्रिसिटी बिल, लैंडलाइन, पोस्टपेड और गैस बिल पर भी कैशबैक मिलेगा.

Advertisement

फूड ऑर्डर – ऐप बेस्ट फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म स्विगी से फूड ऑर्डर करके ऐमेजॉन पे से पेमेंट करने पर 75 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा पहली बार ऑर्डर में भी 50 रुपये मिलेंगे. इसके साथ ही डोमिनोज और दूसरे रेस्ट्रों पर भी खास ऑफर्स मिलेंगे.

मूवीज और इवेंट्स टिकट्स – बुक माइ शो पर मूवीज टिकट का पेमेंट अगर आप ऐमेजॉन के जरिए करेंगे तो आपको 25 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा. लेकिन इसकी कैपिंग भी 150 रुपये है. इसके अलावा जस्ट टिकट्स पर 100 रुपये और गो इवेंट्ज पर 250 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा.

ट्रैवल बुकिंग – मेक माइ ट्रिप से ट्रैवल बुक करें और इसका पेमेंट ऐमेजॉन पे के जरिए करें. आपको 25 फीसदी तक का कैशबैक दिया जाएगा. हालांकि यह 75 रुपये तक का है और नए यूजर्स को 125 रुपये का कैशबैक मिलेगा. रेडबस से बस बुक करने पर 25 फीसदी तक का कैशबैक और मैक्सिमम 75 रुपये मिल सकते हैं. अगर आप ऐमेजॉन प्राइम यूजर हैं तो एक्स्ट्रा 50 रुपये कैशबैक मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement