scorecardresearch
 

भारत में पहली बार होगी Amazon प्राइम डे सेल, मिलेंगे एक्सक्लूसिव ऑफर्स

जैसे जैसे प्री-GST सेल अपने अंत के नजदीक है अमेजन ने अपने अगले बड़े सेल की तारीख की घोषणा कर दी है. इस सेल का नाम अमेजन प्राइम डे है. ये एनुअल सेल कंपनी के लिए बहुत बड़ी सेल होगी. इस बार ये सेल एक साथ 13 देशों में होगी और सबसे मुख्य बात ये है कि ये भारत में पहली बार होगी. ये अमेजन सेल भारत में 11 जुलाई को होगी और इसमें अमेजन प्राइम मेंबर्स एक्सक्लूसिव तौर पर शॉपिंग कर सकेंगे.

Advertisement
X
अमेजन प्राइम डे सेल
अमेजन प्राइम डे सेल

Advertisement

जैसे जैसे प्री-GST सेल अपने अंत के नजदीक है अमेजन ने अपने अगले बड़े सेल की तारीख की घोषणा कर दी है. इस सेल का नाम अमेजन प्राइम डे है. ये एनुअल सेल कंपनी के लिए बहुत बड़ी सेल होगी. इस बार ये सेल एक साथ 13 देशों में होगी और सबसे मुख्य बात ये है कि ये भारत में पहली बार होगी. ये अमेजन सेल भारत में 11 जुलाई को होगी और इसमें अमेजन प्राइम मेंबर्स एक्सक्लूसिव तौर पर शॉपिंग कर सकेंगे.

इस साल के अमेजन सेल में एक्सक्लूसिव लॉन्च ऑफर्स, कैशबैक और बेहतरीन डिस्काउंट्स होंगे. इस सेल में काफी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा. इन प्रोडक्ट्स की डिलीवरी एक से दो दिन में की जाएगी. इसके अलावा प्राइम डे के दौरान प्राइम वीडियो में नए कंटेट भी लॉन्च किए जाएंगे. इसमें शॉपिंग करने के लिए ग्राहकों को प्राइम मेंबर बनना होगा और इसकी फीस 499 रुपये सालाना है. ग्राहक 30 दिन के लिए फ्री ट्रायल का भी फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement

अमेजन ने बताया कि डील्स की जानकारी 9 जुलाई को ही दे दी जाएगी ताकी ग्राहक अपने पसंद के प्रोडक्ट्स को लेने के लिए तैयार रहें. अमेजन ने ये पुष्टि की है कि सेल के दौरान 30 ब्रांड्स के एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स मौजूद होंगे जिसमें Honor, LG. Sharp और Lego शामिल है. साथ ही बाकी ब्रांड्स की जानकारी 5 जुलाई को दी जाएगी.

सभी मेंबर्स जो अमेजन सेल के दैरान शॉपिंग करेंगे उन्हें निश्चित तौर पर MakeMyTrip और BookMyShow की तरफ से 1,100 रुपये का ऑफर दिया जाएगा. साथ ही HDFC कार्ड से 5000 रुपये या उससे ज्यादा की खरीद पर 15 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा. सेल के दौरान रेगुलर डील्स ऑफ द डे के अलावा हजारों लाइटनिंग डील्स भी होंगे. नोटिफकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

ये सेल भारत के साथ-साथ चीन और मैक्सिको में भी पहली बार आयोजित किया जा रहा है. बाकी ग्लोबल प्राइम डे इवेंट 13 देशों में एक साथ किया जाएगा जिसमें- यूएस, यूके, स्पेन, मैक्सिको, जापान, इटली, भारत, फ्रांस, चीन, कनाजा, बेल्जियम और ऑस्ट्रिया शामिल है.

 

Advertisement
Advertisement