scorecardresearch
 

Amazon सेल: 50 प्रतिशत तक छूट में खरीद पाएंगे ये स्मार्ट होम गैजेट्स

ऐमेजॉन प्राइम डे सेल 15 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान ग्राहक स स्मार्ट प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट का लाभ ले पाएंगे.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

ऐमेजॉन प्राइम डे सेल की शुरुआत 15 जुलाई से होने जा रही है. इस साल ये सेल पूरे 48 घंटों तक चलेगी. इस अपकमिंग सेल के दौरान ग्राहक स्मार्ट होम एप्लायंसेस पर 50 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठा पाएंगे. इन स्मार्ट होम एप्लायंसेस में स्मार्ट लाइट एंड बल्ब, स्मार्ट प्लग्स, स्मार्ट रिमोट, स्मार्ट कैमरा और स्मार्ट फैन्स तक शामिल हैं. इन डिवाइसेज में ऐमेजॉन ऐलेक्सा का सपोर्ट मिलता है. ऐलेक्सा की मदद से ग्राहक इन एप्लायंसेस को वॉयस कमांड से ही कंट्रोल कर सकते हैं. ये हैं स्मार्ट प्रोडक्ट्स की लिस्ट-

स्मार्ट लाइट्स एंड बल्ब:

अपकमिंग सेल में ग्राहक ऐमेजॉन से Wipro, Syska, Philips Hue और TP-Link जैसी कंपनियों के स्मार्ट बल्ब और लाइट्स को खरीद सकते हैं. Syska स्मार्ट लाइट 7W LED को ग्राहक 799 रुपये, Wipro Wi-Fi स्मार्ट LED बल्ब B22 (9W) को 899 रुपये, नए Wipro नेक्स्ट 20W स्मारट LED बैटन को 1,249 रुपये, Philips ह्यू 10W B22 स्मार्ट बल्ब को 2,243 रुपये और Philips ह्यू लाइटस्ट्रीप एक्सटेंशन 1 mtr स्मार्ट लाइट को 2,699 रुपये में खरीद पाएंगे.

Advertisement

स्मार्ट प्लग्स:

इस कैटेगरी में Oakter स्मार्ट होम WiFi स्मार्ट प्लग और TP-Link HS100 Wi-Fi स्मार्ट प्लग जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. दोनों ही डिवाइसेज को 1,179 रुपये और 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

स्मार्ट रिमोट:

Oakter स्मार्ट होम WiFi यूनिवर्सल रिमोट 2,699 रुपये की कीमत में आता है. ये सारे मेजर इंडियन सेट-टॉप बॉक्स- Hathaway, Tata Sky और DishTV को सपोर्ट करता है.

स्मार्ट कैमरा:

इस सेगमेंट में ग्राहक D-link Wi-Fi होम कैमरा- DCSP6000LH और Ezviz मिनी CS-CV206 इनडोर इंटरनेट WiFi कैमरे को खरीद सकते हैं. इनकी कीमत क्रमश: 1,945 रुपये और 2,999 रुपये है.

स्मार्ट फैन्स:

स्मार्ट फैन्स के जरिए यूजर्स फैन की स्पीड और वॉयस कमांड से लाइट्स डिम करने जैसे काम कर सकते हैं. ग्राहक Gorilla Renesa Smart+ सिलिंग फैन या Orient इलेक्ट्रिक ऐरोस्लिम 1200mm सिलिंग फैन में से सेलेक्ट कर सकते हैं. ग्राहक इन्हें क्रमश: 5,349 रुपये और 8,200 रुपये में खरीद पाएंगे.

Advertisement
Advertisement