scorecardresearch
 

Amazon की नई योजना, पानी के अंदर स्टोर किए जाएंगे प्रोडक्ट्स

अमेजन ने अपने प्रोडक्ट्स के भंडारण के लिए एक अजीबो गरीब तरीके का पैटेंट फाइल किया है. आप भी जानें क्या है ये तरीका.

Advertisement
X
अमेजन की नई भंडारण योजना
अमेजन की नई भंडारण योजना

Advertisement

Amazon ई-कॉमर्स की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, ये कमाई के मामले में भी दूसरों से काफी आगे है. लेकिन ढेरों सामानों को स्टोर करने की लागत अमेजन को काफी महंगी पड़ती है. इस लागत में कमी लाने के लिए अमेजन ने एक इसी साल की शुरुआत में एक पैटेंट फाइल किया था. पैटेंट में दिया गया आइडिया बेहद कमाल का था.

दरअसल, कंपनी ने स्टोर करने के लागत में कमी लाने और अपने प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए एक सिस्टम के बारे में जिससे अमेजन अपने प्रोडक्ट्स को पानी के अंदर स्टोर करेगा. अमेजन अपने प्रोडक्ट्स को सील कंटेनर में नदी, तालाब, झील , पूल और आदि जगहों में स्टोर करेगा और इसे तब ही सतह पर लाया जाएगा जब प्रोडक्ट किसी कस्टमर को पहुंचाया जाना हो.

पैटेंट से ये बात सामने आई कि प्रोडक्ट्स को सील कंटेनर में रखकर जलाशयों में पैराशुट, ट्रक या कन्वेयर बेल्ट के जरिए ड्रॉप कर दिया जाएगा. हर कंटेनर एक विशेष तरह के अकू्स्टिक सिग्नल से ट्यून किया जाएगा. जब सही टोन बजाया जाएगा तब इससे अटैच एयर ब्लैडर तैरने लगेगा और इस तरह पैकेज सतह पर आ जाएगा. इसके बाद प्रोडक्ट को पिक कर लिया जाएगा और डिलीवरी ट्रक में लोड कर दिया जाएगा.

Advertisement

हालांकि कंपनी इस स्टोरेज का इस्तेमाल कब करेगी या करेगी भी या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही अमेजन पूरी तरह से वेयरहाउस का इस्तेमाल बंद नहीं करेगा.

Advertisement
Advertisement