scorecardresearch
 

अब फेवरेट डिश खाते हुए भी ले सकेंगे सेल्फी, सेल्फी स्टिक के बाद आया Selfie Spoon

दुनिया भर में सेल्फी क्रेज को देखते हुए सेल्फी स्टिक के बाद अब सेल्फी स्पून भी लॉन्च हो चुका है. एक अमेरिकी फूड कंपनी के इस प्रोडक्ट की मदद से खाना खाते हुए भी सेल्फी ली जा सकेगी.

Advertisement
X
Selfie Spoon
Selfie Spoon

दुनिया भर में सेल्फी क्रेज को देखते हुए सेल्फी स्टिक के बाद अब सेल्फी स्पून भी लॉन्च हो चुका है. एक अमेरिकी फूड कंपनी के इस प्रोडक्ट की मदद से खाना खाते हुए भी सेल्फी ली जा सकेगी.

अमेरिकन फूड कंपनी Cinnamon Toast ने एक सेल्फी स्पून लॉन्च किया है, जो सेल्फी स्टि‍क की तरह ही काम करती है.  इस स्टि‍क को खींच कर 30 इंच लंबा किया जा सकता है. इसमें एक स्मार्टफोन होल्डर की सुविधा दी गई है, जिसमें फोन रखकर खाना खाते समय भी सेल्फी ली जा सकती है.

इस डिवाइस की मदद से सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन का ब्लूटूथ ऑन करना होगा. इसके बाद सेल्फी में दिए गए रिमोट शटर बटन के जरिए सेल्फी ली जा सकती है.

इस सेल्फी स्पून को SelfieSpoon.com वेबसाइट से ऑनलाइन मंगाया जा सकता है.
 
देखें सेल्फी स्पून का वीडियो

Advertisement

Advertisement
Advertisement