अमेरिकी प्रोजेक्टर कंपनी InFocus ने दुनिया का सबसे छोटा पोर्टेबल विंडोज
10 कंप्यूटर लॉन्च करने का दावा किया है. इसकी कीमत महज $99 (6,430 रुपये)
है.
एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव जैसा दिखने वाले इस InFocus Kangaroo डिवाइस को अगर हम कंप्यूटर कहें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी, क्योंकि इस डिवाइस को आप किसी भी स्क्रीन में लगाकर कंप्यूटर की तरह यूज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:सबसे सस्ते कंप्यूटर की प्री बुकिंग शुरू!
माइक्रोसॉफ्ट के नए ओएस विंडोज 10 पर चलने वाले इस डिवाइस में 2GB रैम के साथ 1.44GHz का Atom x5 क्वाडकोर प्रोसेसर और 32GB की स्टोरेज दी गई है. साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जिससे आप इसको लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.
इस डिवाइस में बैट्री भी लगी है जो 4 घंटे का बैकअप देगी. इसके साथ ही इसमे दो यूएसबी पोर्ट 2.0 और 3.0 दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.0 और WiFi 802.11ac लगे हैं जिसके जरिए वायरलेस कीबोर्ड और माउस कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें दिए हुए HDMI पोर्ट आप किसी भी टीवी या मॉनिटर में कनेक्ट कर के यूज कर सकते हैं.
इस डिवाइस की बिक्री आज से शुरू की गई है. दिलचस्प बात यह है कि यह महज चंद सेकंड में ही यह आउट ऑफ स्टॉक भी हो गया. कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते तक यह माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर भी बेचा जा सकता है.
यहां क्लिक करके आप भी इसे ऑर्डर कर सकते हैं
देखें वीडियो