scorecardresearch
 

अब पलक झपकते ही सूख जाएंगे कपड़े, भारतीय मूल के अमेरिकी का कमाल

अपने कपड़ों को सुखाने के लिए एक घंटे का इंतजार करना काफी झेलाने वाला होता है वो भी जब आपको इसकी ज्यादा जररत हो, लेकिन अब चिंता करने की कोई जररत नहीं हैं क्योंकि भारतीय मूल की एक अमेरिकी शोधकर्ता ने इसका उपाय ढूंढ़ निकाला है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Advertisement

अपने कपड़ों को सुखाने के लिए एक घंटे का इंतजार करना काफी झेलाने वाला होता है वो भी जब आपको इसकी ज्यादा जररत हो, लेकिन अब चिंता करने की कोई जररत नहीं हैं क्योंकि भारतीय मूल की एक अमेरिकी शोधकर्ता ने इसका उपाय ढूंढ़ निकाला है.

टेनेसी स्थित ऑक रिज नेशनल लैबोरेटरी में विराल पटेल और उनकी टीम ने एक ड्रायर को विकसित किया है जो कपड़े धोने और सुखाने की प्रक्रिया को पह्ले से अधिक तेज बना सकता है.

इसे अल्ट्रासोनिक ड्रायर कहा गया है, इसमें पारंपरिक ड्रायरों की तुलना में पांच गुना ज्यादा उर्जा होने की बात कही जा रही है और यह करीब आधे समय में ही अधिक से अधिक कपड़ों को सूखा सकता है.

पटेल ने समाचार एजेंसी को बताया, 'यह पूरी तरह से एक नई पद्धति है. पानी को भाप बनानी जगह तकनीकी रुप से फैब्रिक के भीतर से नमी को मशीन की मदद से बाहर निकाला जाता है.’

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement