scorecardresearch
 

4.8 बिलियन डॉलर में Yahoo को खरीदेगी अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी Verizon

Yahoo! एक वक्त में इंटरनेट का बेताज बादशाह अब बिकने को तैयार है. खबर है कि  अमेरिकी टेलीकॉम दिग्गज वेराइजन इसे 4.8 बिलियन में खरीद रही है.

Advertisement
X
Yahoo
Yahoo

Advertisement

1994 में शुरू की गई टेक्नॉलोजी कंपनी याहू एक वक्त में इंटरनेट का पर्याय थी, लेकिन अब यह बिकने के लिए तैयार है. अमेरिका की ब्रॉडबैंड टेलीकॉम कंपनी Verizon 4.8 बिलियन डॉलर में खरीदने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक याहू के कोर बिजनेस यानी ऑनलाइन पोर्टल को Verizon खरीदेगी.

गौरतलब है कि Verizon अमेरिका की सबसे बड़ी फोन कंपनी में से एक है और हाल ही में यह एक बड़ी इंटरनेट कंपनी के तौर पर भी उभरी है. रिपोर्ट के मुताबिक याहू अपनी ईमेल सर्विस, न्यूज, फिनांस और स्पोर्ट्स वेबसाइट को बेचेगी.

अमेरिकी बाजार खुलने के बाद इस डील के बारे में आधिकारिक बयान सामने आ सकता है. फिलहाल दोनों कंपनियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया है.

इससे पहले रिपोर्ट आ रही थी कि ब्रिटिश अखबार और वेबसाइट 'द डेली मेल' की पैरेंट कंपनी 'डेली मेल एंड जेनरल ट्रस्ट' याहू को खरीदने की तैयरी में है. इसके बिडिंग प्रोसेस के लिए डेली मेल कुछ दूसरे इन्वेस्टर्स बातचीत कर रहा है.

Advertisement

इस डील के साथ ही याहू की सीईओ मरीसा मेयर वेराइजन ज्वाइन कर लेंगी, हालांकि यह साफ नहीं है कि वो इस पोस्ट पर बनीं रहेंगी या नहीं.

Advertisement
Advertisement