केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान ने एक एप लॉन्च किया, जिसके जरिए ओलावृष्टि होने पर तस्वीरों और भौगोलिक स्थिति के साथ उससे जुड़े डेटा का रियल टाइम सेव करने में मदद मिलेगी. इस एंड्रॉयड एप को इसरो ने डिजाइन किया है.
इसके अलावा सरकार ने किसान एक फसल बीमा योजना की भी शुरुआत की जिसके तहत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और भू-सूचना विज्ञान परियोजना का इस्तेमाल करते हुए फसलों का बीमा किया जाएगा.
इस परियोजना के तहत पैदावार का आकलन और फसल कटाई प्रयोगों (सीसीई) के बेहतर नियोजन के लिए जीपीएस और स्मार्टफोन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से किया जाएगा. इसके अलावा यूएवी/ड्रोन आधारित इमेजिंग के जरिए हाई रिजोल्यूशन डेटा का इस्तेमाल करके किया जाएगा, जो फसल बीमा कार्यक्रम के लिए अहम है.
मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इस प्रायोगिक अध्ययन को खरीफ मौसम 2015 के दौरान हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के एक-एक जिले में और रबी मौसम 2015-16 के दौरान इन राज्यों के दो-दो जिलों में लॉन्च करने का प्रस्ताव है.
परियोजना लॉन्च के दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि जब यह पायलट अध्ययन पूरा हो जाएगा, तो इसे देश के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जाएगा. इस परियोजना में इसरो, भारतीय मौसम विभाग, सीसीएएफएस, राज्य कृषि विभाग सहयोग करेंगे.
इनपुट: IANS