scorecardresearch
 

MIT के वैज्ञानिक ने तैयार की दीवार के दूसरी तरफ देखने वाली तकनीक

अमेरिका की मशहूर एमआईटी यूनिवर्सिटी के एक कंप्यूटर साइंस वैज्ञानिक ने वाईफाई सिग्नल का इस्तेमाल कर ऐसी तकनीक तैयार की है जिससे दीवार के दूसरी तरफ खड़े शख्स को देखा जा सकता है. इस तकनीक के लिए दीवार को भेदना बिल्कुल आसान है.

Advertisement
X
अब दीवार पार देख सकेंगे आप
अब दीवार पार देख सकेंगे आप

अमेरिका की मशहूर एमआईटी यूनिवर्सिटी के एक कंप्यूटर साइंस वैज्ञानिक ने वाईफाई सिग्नल का इस्तेमाल कर ऐसी तकनीक तैयार की है जिससे दीवार के दूसरी तरफ खड़े शख्स को देखा जा सकता है. इस तकनीक के लिए दीवार को भेदना बिल्कुल आसान है.

इस वैज्ञानिक ने आरएफ कैप्चर नाम की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक डेवलप की है जिससे वाईफाई राउटर सिग्नल के जरिए दीवार के दूसरी तरफ खड़ा इंसान भी दिख सकता है. इस तकनीक से ऐसी चीजें भी दिख सकती हैं जो हमे नग्न आंख से दिखाई नहीं देतीं.



ऐसे काम करता है RF Capture

RF Capture काम करने के लिए वाईफाई सिग्नल का सहारा लेता है. जैसे वाईफई सिग्नल दीवार के दूसरी तरफ आसानी से जा सकता है, वैसे ही यह भी उसके साथ दीवार की दूसरी तरफ जाता है. सिग्नल जैसे ही दूसरी तरफ खड़े शख्स से टकराता है, वह रिफ्लेक्ट होकर फिर से इस डिवाइस तक लौट आता है. इस प्रक्रिया के बाद रिफ्लेक्ट किए गए बॉडी पार्ट्स को जोड़ कर यह पता लगाया जा सकता है कि दीवार के उस पार कौन खड़ा है और वो क्या कर रहा है.

इसे ऐसे समझें

  • RF Capture रेडियो वेव के जरिए किसी भी फिजिकल ऑब्जेक्ट के दूसरी तरफ जा सकता है
  • रेडियो सिग्नल दूसरी तरफ खड़े किसी भी इंसान या वस्तु से टकरा कर RF Capture तक लौट आता है
  • Wave के लौटते ही Coarse to fine algorithm तकनीक के जरिए दूसरे तरफ खड़े शख्स की छवि‍ बनाई जा सकती है.

हालांकि इस डिवाइस से किसी शख्स के कुछ ही हिस्से को पहचाना जा सकता है पर इंसान की अलग-अलग मुद्राओं के जरिए यह डिवाइस यह पता लगा पाने में सक्षम होगा कि वह इंसान कौन है.

एमआईटी की एक वेबसाइट के मुताबिक इस टेस्ट में यह डिवाइस 10 अलग-अलग लोगों को पहचानने में 90 फीसदी सक्षम रहा है. वैज्ञानिक का मानना है कि यह तकनीक अभी शुरुआती दौर में है और इसमें काफी खामियां हैं जिससे पूरी करने की कोशिश हो रही है. भविष्य में अगर दीवार के आर-पार देखने की तकनीक डेवलप होती है तो बेशक इसमें इसका काफी योगदान होगा.

देखें इस तकनीक का वीडियो

Advertisement
Advertisement