अमेरिका की मशहूर एमआईटी यूनिवर्सिटी के एक कंप्यूटर साइंस वैज्ञानिक ने
वाईफाई सिग्नल का इस्तेमाल कर ऐसी तकनीक तैयार की है जिससे दीवार के दूसरी
तरफ खड़े शख्स को देखा जा सकता है. इस तकनीक के लिए दीवार को भेदना बिल्कुल
आसान है.
इस वैज्ञानिक ने आरएफ कैप्चर नाम की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक डेवलप की है जिससे वाईफाई राउटर सिग्नल के जरिए दीवार के दूसरी तरफ खड़ा इंसान भी दिख सकता है. इस तकनीक से ऐसी चीजें भी दिख सकती हैं जो हमे नग्न आंख से दिखाई नहीं देतीं.
ऐसे काम करता है RF Capture
RF Capture काम करने के लिए वाईफाई सिग्नल का सहारा लेता है. जैसे वाईफई सिग्नल दीवार के दूसरी तरफ आसानी से जा सकता है, वैसे ही यह भी उसके साथ दीवार की दूसरी तरफ जाता है. सिग्नल जैसे ही दूसरी तरफ खड़े शख्स से टकराता है, वह रिफ्लेक्ट होकर फिर से इस डिवाइस तक लौट आता है. इस प्रक्रिया के बाद रिफ्लेक्ट किए गए बॉडी पार्ट्स को जोड़ कर यह पता लगाया जा सकता है कि दीवार के उस पार कौन खड़ा है और वो क्या कर रहा है.
इसे ऐसे समझें