scorecardresearch
 

42 साल पुराना यह कंप्यूटर 2.1 करोड़ में बिक सकता है

ऐपल-1 - ऐसा कंप्यूटर जिसे ऐपल के संस्थापक और सह संस्थापक ने खुद डिजाइन किया और बनाया. अब ये यह नीलाम हो रहा है.

Advertisement
X
Apple 1
Apple 1

Advertisement

अमेरिकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज ऐपल के वैसे तो कई प्रोडक्ट्स हैं, लेकिन दुनिया भर में कंपनी कंप्यूटर और आईफोन की वजह से ज्यादा पॉपुलर है. ऐपल का पहला कंप्यूटर 1976-77 में बना था जिसका नाम Apple-1 रखा गया.

Apple-1 को ऐपल के दोनों फाउंडर्स स्टीव जॉब्स और स्टीव वॉजनिएक ने मिलकर डिजाइन किया था और बनाया था. यह कंप्यूटर आज भी काम करता है और अब इसकी नीलामी होगी. इसे अगले महीने नीलामी के लिए लगाया जाएगा.

Apple -1 को बोस्टन की आर.आर ऑक्शन कंपनी नीलाम कर रही है. इसे ऐपल एक्सपर्ट कोरी कोहेन ने फिर से चालू किया. रिपोर्ट के मुताबिक सिस्टम बिना किसी परेशानी के लगभग 8 घंटे चले टेस्ट के दौरान चालू हो गया. इस कंप्यूटर में 1970 का कीबोर्ड भी है.

गौरतलब है कि ऐपल ने इस कंप्यूटर को पहली बार 666 डॉलर में बेचा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलामी के दौरान इसकी बोली 2 करोड़ या उससे ज्यादा की लगाई जा सकती है. ऐपल-1 की खासियत ये भी है कि इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement

पीआर ऑक्शन ने एक लिस्ट भी जारी किया है जिसे नीलामी के लिए रखा जा रहा है.

-    ऑरिजनल ऐपल-1 बोर्ड

-    ऑरिजनल ऐपल कैसेट इंटरफेस

-    ऑरिजन ऐपल-1 ऑपरेशनल मैनुअल

-    ऑरिजनल ऐपल कैसेट इंटरफेस मैनुअल्स 2

-    ASCII कीबोर्ड

-    ओपन फ्रेम Sanyo 4205 वीडियो मॉनिटर

-    ऑरिजनल ऐपल-1 पावर केबल और कनेक्टर

-    कैसेट इंटरफेस केबल

Advertisement
Advertisement