आपके इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है. एक नवंबर को एप्पल अपना हैंडसेट आईफोन 5s और 5c भारत में लॉन्च करने जा रहा है. एप्पल आईफोन 5s को तीन रंगों, गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे में उतारने जा रहा है. आईफोन 5c को ब्लू, ग्रीन, पिंक, येलो और व्हाइट रंगों में उतारा जाएगा.
हालांकि कंपनी ने इन हैंडसेट्स की कीमत की घोषणा अभी नहीं की है लेकिन डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इनकी कीमत 50 हजार रुपये के आसपास रह सकती है.
अगर आप इन फोंस को एप्पल के रिटेल स्टोर से खरीदते हैं तो आपको मुफ्त सेटअप सर्विस मिलेगी. साथ ही यहां आपको नए एप्लिकेशन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
iPhone 5C के फीचर्स:
# इस फोन की बॉडी आईफोन 5 की तरह मेटल नहीं, बल्कि प्लास्टिक की है.
# इसमें 4 इंच की रेटिना डिस्प्ले स्क्रीन है.
# इसमें आईफोन 5 की तरह A6 प्रोसेसर है.
# यह IOS 7 पर काम करता है.
# आईफोन 5 की तुलना में इसकी बैटरी थोड़ी सी बड़ी है.
# इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एचडी कैमरा है.
# यह दुनिया के किसी भी स्मार्टफोन की तुलना में वायरलेस ब्रॉडबैंड LTE को ज्यादा सपोर्ट करता है.
# इसमें डूअल बैंड वाई-फाई और ब्ल्यूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी है.
# 16 GB वाले हैंडसेट की कीमत 99 अमेरिकी डॉलर, 32 GB की कीमत 199 डॉलर, जबकि 64 GB की कीमत 299 डॉलर.
# यह पिंक, ग्रीन, व्हाट, ब्ल्यू और येल्लो समेत पांच रंगों में मिलेगा.
iPhone 5S के फीचर्स:
# जैसा कि पहले ही कहा जा रहा था यह फिंगरप्रिंट सेंसर वाला एप्पल का पहला आईफोन है. आईफोन 5S के होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा हुआ है.
# स्कैनर की मदद से यूजर बटन टच करते ही एप्प खरीद सकेंगे.
# एप्पल का दावा है कि यह मौजूदा आईफोन 5 से दोगुना ज्यादा फास्ट है.
# इसमें लगी A7 चिप आईफोन 5 की तरह ही फास्ट है.
# यह गोल्ड, सिल्वर और ग्रे समेत तीन रंगों में मिलेगा.
# इस फोन में 10 घंटे का टॉक टाइम और 250 घंटे का स्टैंडबाय है.
# इसमें 28 मेगापिक्सल का LED कैमरा है.
# इसके 16GB हैंडसेट की कीमत 549 यूरो, जबकि 64 GB वाला हैंडसेट 709 यूरो में मिलेगा.