scorecardresearch
 

स्मार्टफोन बाजार के मुनाफे पर एप्पल, सैमसंग का कब्जा

एक विश्लेषक के अनुसार इस समय धूम मचा रहे स्मार्टफोन बाजार का सारा मुनाफा न केवल एप्पल व सैमसंग की झोली में गिर रहा है बल्कि वे इससे भी ज्यादा कमा रही है. इसके विपरीत अन्य स्मार्टफोन कंपनियां नुकसान में हैं. केनकोर्ड जेन्युटी विश्लेषक माइक वाकले ने एक अनुसंधान पत्र में यह निष्कर्ष निकाला.

Advertisement
X

एक विश्लेषक के अनुसार इस समय धूम मचा रहे स्मार्टफोन बाजार का सारा मुनाफा न केवल एप्पल व सैमसंग की झोली में गिर रहा है बल्कि वे इससे भी ज्यादा कमा रही है. इसके विपरीत अन्य स्मार्टफोन कंपनियां नुकसान में हैं. केनकोर्ड जेन्युटी विश्लेषक माइक वाकले ने एक अनुसंधान पत्र में यह निष्कर्ष निकाला.

Advertisement

इसमें कहा गया है, 'हमारा अनुमान है कि हैंडसेट उद्योग के तीसरी तिमाही के मुनाफे में एप्पल व सैमसंग का कुल हिस्सा 109 प्रतिशत होगा.' इसमें वैश्विक हैंडसेट सर्वेक्षण के आधार पर कहा गया हे कि स्मार्टफोन बनाने वाली अन्य कंपनी जैसे ब्लैकबेरी, नोकिया, एलजी, एचटीसी व मोटोरोला घाटे में चल रही है.

वाकले के अनुमान के अनुसार तिमाही में सैमसंग ने 8.48 करोड़ स्मार्टफोन बेचे और हैंडसेट उद्योग के मुनाफे में उसका हिस्सा 53 प्रतिशत रहा.' वहीं एप्पल ने उद्योग के मुनाफे में अपना हिस्सा बढ़ाकर 56 प्रतिशत कर लिया है. उन्होंने कहा कि आईफोन 5 एस की आपूर्ति बढ़ाने से एप्पल का प्रदर्शन चौथी तिमाही में और भी बेहतर रहेगा.

Advertisement
Advertisement