scorecardresearch
 

चीन में शुरू हुआ सस्ता Apple Music

एप्पल अब चीन में एप्पल म्यूजिक सेवा शुरू कर चुका है. इसके तहत एप्पल ने चीन के फिल्म उद्योग और प्रकाशकों के साथ करार किया है. अब चीन के लोग भी iTunes मूवीज और iBooks का उपयोग कर सकेंगे और वह काफी सस्ते में.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एप्पल अब चीन में एप्पल म्यूजिक सेवा शुरू कर चुका है. इसके तहत एप्पल ने चीन के फिल्म उद्योग और प्रकाशकों के साथ करार किया है. अब चीन के लोग भी iTunes मूवीज और iBooks का उपयोग कर सकेंगे और वह काफी सस्ते में.

जून में हुए एप्पल के डेवलपर सम्मेलन (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) में एप्पल ने म्यूजिक सर्विस शुरू करने की घोषणा की थी जिसके बाद एप्पल म्यूजिक अब 100 से ज्यादा देशों में शुरू किया जा चुका है. म्यूजिक सेवा के ग्राहकों को पहले तीन महीने तक कोई पैसा नहीं देना होगा. यह सुविधा अन्य बाजारों में भी दी गई है.

इस सर्विस के लिए मंथली रेंटल 10 युआन (करीब 1.5 डॉलर) है, जो अमेरिका के मुकाबले काफी सस्ता है. जाहिर है, एप्पल सस्ता म्यूजिक देकर चीन के बाजार पर कब्जा जमाना चाहता है.

पढ़ें: 16 अक्टूबर से भारत में मिलेंगे iPhone 6S और 6S Plus

एप्पल इस बात को बखूबी जानता है कि चीन में म्यूजिक पायरेसी ज्यादा है जिस वजह से वहां के लोग म्यूजिक के लिए ज्यादा पैसा नहीं लगाएंगे.

गौरतलब है कि 2013 में चीन के प्रमुख सर्च इंजन बैदू ने बैदू म्यूजिक लाॅन्च किया था. इसके अलावा नेटीज ने भी अपनी क्लाउड म्यूजिक सेवा लाॅन्च की है. लोग इस सर्विस के तहत iTunes स्टोर से हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर और स्थानीय गाने डाउनलोड भी कर सकेंगे.

पढ़ें: Apple के एप स्टोर पर साइ्बर अटैक

एप्पल के एक अधिकारी ने कहा कि चीन में एप स्टोर एप डाउनलोड करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बन गया है. हालांकि उन्होंने इसके आंकड़े देने से परहेज करना ही बेहतर समझा.

इनपुट - IANS

Advertisement
Advertisement