अमेरिकी टेक कंपनी Apple इंटेल का स्मार्टफोन मोडेम बिजनेस खरीद रही है. 1 बिलियन डॉलर में डील फाइल हो चुकी है. हालांकि कंपनी के एक स्टेटमेंट के मुताबिक Apple इंटेल स्मार्टफोन मोडेम बिजनेस का ज्यादातर हिस्सा खरीद रही है. इस डील के बाद इंटेल के लगभग 2200 इंप्लॉइ Apple ज्वाइन कर लेंगे.
Apple और Intel की इस डील के तहत ऐपल इंटेल से IP और इक्विप्मेंट्स भी खरीद लेगी. इस साल के आखिर तक पैसों का लेन देन कर लिया जाएगा. लेकिन अब सवाल ये है कि अमेरिका की बड़ी चिपसेट कंपनी इंटेल अब स्मार्टफोन मोडेम बिजनेस में आगे क्या करेगी?
Intel इस डील के बाद iOT डिवाइस, कंप्यूटर, ऑटो व्हीकल्स जैसे प्रॉडक्शन के लिए मोडेम्स बनाती रहेगी. इस डील से सबसे बड़ा फायदा जाहिर है ऐपल को ही होगा, क्योंकि अब Apple अब खुद से ही 5G पर काम करेगी. अपने स्मार्टफोन्स यानी iPhone के लिए अब Apple खुद 5G मोडेम बनाएगी. इसके पहले तक कंपनी Qualcomm जैसी चिपसेट मेकर्स पर निर्भर रहती थी.
Apple और Qualcomm में इससे पहले कुछ आपसी मतभेद भी हुए हैं और इसकी वजह मोडेम ही रहा है. ऐपल Qualcomm के अलावा Intel से भी कुछ पार्ट्स का इंपोर्ट करती रही है. ऐसा नहीं है कि इस अगले iPhone में ऐपल खुद का 5G मोडेम लगा सकेगी, क्योंकि अभी इस पर काम किया जाएगा.
Apple अभी भी अपने पहले 5G iPhone के लिए Qualcomm के हो मोडेम का यूज करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल ऐपल के 5G स्मार्टफोन आ जाएंगे. हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया था कि कई साल चले आ रहे Qualcomm के साथ लीगल बैटल को सेटल कर लिया गया है.