फेसबुक डेटा लीक के बाद से लगातार कई जानी मानी हस्तियों ने फेसबुक से अपना अकाउंट डिलीट कर लिया है. इनमें एलॉन मस्क भी हैं जो स्पेस एक्स और टेस्ला के मालिक हैं. उन्होंने न सिर्फ अपना फेसबुक पेज डिलीट किया बल्कि अपनी दोनों कंपनियों का भी पेज डिलीट कर लिया है. अब इसमे ऐपल के सह संस्थापक का नाम जुड़ गया है.
ऐपल के को फाउंडर स्टीव वॉजनिएक ने अपना फेसबुक अकाउंट डिऐक्टिवेट कर दिया है. इसके पीछे की वजह डेटा लीक ही है जो फेसबुक के लिए आजकल सरदर्द का कारण बना हुआ है.
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा है, ‘यूजर्स फेसबुक को अपनी जिंदगी की सारी जानकारियां दे रहे हैं और फेसबुक इससे खूब विज्ञापन के पैसे कमा रहा है.’
हाल ही में ऐपल के सीईओ टिम कुक ने फेसबुक के बिजनेस मॉडल की जम कर आलोचना की और कहा कि फेसबुक अपने ही यूजर्स को प्रोडक्ट समझ कर मोटे पैसे कमाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक स्टीव वॉजनिएक ने यहां तक कहा है कि फेसबुक का प्रॉफिट यूजर्स की जानकारियों पर आधारित है, लेकिन यूजर्स को उस प्रॉफिट में से कुछ भी नहीं मिलता है. उनके मुताबिक वो फेसबुक जैसी सर्विस को पैसा देने चाहेंगे और यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान हो रहा है न कि फ्री सर्विस दे कर यूजर्स की जानकारियों के साथ समझौता किया जा रहा हो.
यूएसए टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू मे उन्होंने कहा है, ‘मैं फेसबुक छोड़ने के प्रोसेस में हूं. यह मेरे लिए सकारात्मक से ज्यादा नकारात्मक रहा है. ऐपल के पास आपकी चीजें शेयर करने लिए सिक्योर तरीके हैं. मैं अभी भी पुराने ईमेल और टेक्स्ट मैसेज पर डिपेंड रह सकता हूं’
स्टीव वॉजनिएक ने अंग्रेजी अखबार से कहा है कि उन्होंने अभी अकाउंट डिलीट नहीं बल्कि डिऐक्टिवेट किया है, क्योंकि वो अपने SteveWoz यूजरनेम को अपने पास ही रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा है, ‘मैं नहीं चाहता कि मेरा यूजरनेम कोई दूसरे के पास हो, चाहे वो कोई दूसरा स्टीव वॉजनिएक भी क्यों न हो’
फेसबुक डिलीट करने से पहले ऐपल के को-फाउंडर ने गुडबाय मैसेज पोस्ट किया. इसमें लिखा था, ‘यह मेरे लिए सकारात्मक से ज्यादा नकारात्मक चीजें लेकर आया है’
स्टीव वॉजनिएक और एलॉन मस्क के अलावा फेसबुक की ही कंपनी व्हाट्सऐप के को फाउंडर ब्रायन ऐक्टन ने लोगों से फेसबुक डिलीट करने को कहा था. पॉपुलर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट मैगजीन प्ले बॉय ने भी हाल ही में अपना फेसबुक हैंडल डिलीट कर लिया है.
गौरतलब है कि फेसबुक के खिलाफ आवाज उठनी तब से शुरू हुई जब कैंब्रिज अनालिटिका डेटा लीक सामने आया. इस एजेंसी ने फेसबुक के करोड़ों यूजर्स का डेटा फेसबुक से ही लेकर गलत तरीके से लीक किया जिसके बाद प्राइवोसी पर लेकर सवाल उठे और कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग को माफी मांगनी पड़ी. अब फेसबुक इसे लेकर सख्त दिख रहा है और कंपनी ने कई कड़े कदम उठाए हैं.