scorecardresearch
 

एपल ने रचा नया इतिहास, 3 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू वाली पहली कंपनी बनी

1976 में शुरू हुई एपल ने अगस्त 2018 में एक ट्रिलियन डॉलर का जादुई आंकड़ा छुआ था. उसे यह उपलब्धि हासिल करने में 42 साल का लंबा सफर तय करना पड़ा था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1976 में कैलिफॉर्निया में शुरू हुई थी कंपनी
  • 2018 में एक ट्रिलियन डॉलर मार्केच वैल्यू थी

दिग्गज टेक कंपनी एपल (Apple) ने इतिहास रच दिया है. सोमवार को कंपनी की 3 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू हो गई. वॉलमार्ट, डिज़्नी, नेटफ्लिक्स, नाइकी, एक्सॉन मोबिल, कोका-कोला, कॉमकास्ट, मॉर्गन स्टेनली, मैकडॉनल्ड्स, एटीएंडटी, गोल्डमैन सैक्स, बोइंग, आईबीएम और फोर्ड की तुलना में Apple की मार्केट वैल्यू कहीं ज्यादा है. 

Advertisement

द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, 1976 में शुरू हुई एपल ने अगस्त 2018 में एक ट्रिलियन डॉलर का जादुई आंकड़ा छुआ था. उसे यह उपलब्धि हासिल करने में 42 साल का लंबा सफर तय करना पड़ा.

इसके साथ ही दो साल बाद कंपनी की वैल्यू 2 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई. जबकि अगले ट्रिलियन यानी तीन ट्रिलियन मार्केट वैल्यू होने में कंपनी को सिर्फ 16 महीने और 15 दिन लगे.

बता दें कि एपल इस आंकड़े तक पहुंचने वाली पहली कंपनी बन गई है जो कि सार्वजनिक रूप से कारोबार कर रही है. हालांकि बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एक और टेक की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इस साल की शरुआत में एपल के 3 ट्रिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement