एप्पल के बेहद ही लोकप्रीय गैजेट iOS 7 के अपडेशन के लिए लिए लांच किया गया एप्पल का नया सॉफ्टवेयर तकरीबन फेल हो गया है. एप्पल ने ये सॉफ्टवेयर मंगलवार को ही लांच किया था, लेकिन लांचिंग के साथ्ा ही इस सॉफ्टवेयर के साथ्ा समस्या आनी शुरू हो गई है. कई यूजर्स ने जब इसे डाउनलोड करने की कोशिश की तो उन्हें 'एरर' और 'फेल्ड टू डाउनलोड' का मेसेज मिला. ऐसा कहा जा रहा है कि एप्पल का सर्वर इतने यूजर्स को एक साथ्ा सहन नहीं कर पा रहा है और इसी वजह से इस तरह की समस्याएं आ रही हैं.
हालांकि कई यूजर्स इस साफ्टवेयर को डाउनलोड करने में सफल हुए हैं, लेकिन उनकी भी कई शिकायतें हैं. उनका कहना है कि यह साफ्टवेयर उनके हैंडसेट में काफी जगह ले रहा है. इस नए साफ्टवेयर का लुक बिल्कुल नया है. नए लुक में नया कंट्रोल और नोटिफिकेशन को शामिल किया गया है. इसमें अपडेट फोटो स्ट्रीम और एयर ड्राप शेयरिंग को भी शामिल किया गया है.
सॉफ्टवेयर डाउनलोड की इस समस्या से जूझ रहे कई यूजर्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है. यूजर्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि उन्हें 'सॉफ्टवेयर अपडेट अनअवेलेबल', 'एरर डाउनलोडिंग 7.0' जैसे मैसेज मिल रहे हैं. एप्पल ने जब iOS 7 लांच किया था इसे लेकर कई बड़े दावे किए गए थे, ऐसे में यूजर्स की नाराजगी को आसानी से समझा जा सकता है.