scorecardresearch
 

एप्पल ने भारत में लॉन्‍च किया आईपैड एयर और आईपैड मिनी

एप्पल ने iPad एयर और रेटिना डिस्‍प्‍ले वाला iPad मिनी भारत में लॉन्‍च कर दिया है. अमेरिका में ये दोनों आईपैड पहले ही लॉन्च हो चुके हैं.

Advertisement
X
आईपैड एयर और रेटिना डिस्‍प्‍ले वाले आईपैड मिनी की एक झलक...
आईपैड एयर और रेटिना डिस्‍प्‍ले वाले आईपैड मिनी की एक झलक...

एप्पल ने iPad एयर और रेटिना डिस्‍प्‍ले वाला iPad मिनी भारत में लॉन्‍च कर दिया है. अमेरिका में ये दोनों आईपैड पहले ही लॉन्च हो चुके हैं.

Advertisement

एप्पल के आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर इनग्राम माइक्रो ने पहले से यह घोषणा की थी कि iPad Air और iPad Mini 7 दिसंबर से भारतीय बाजार में बिकने शुरू हो जाएंगे.

भारत में iPad Air और iPad Mini की रिलीज डेट के साथ इनके दामों का भी खुलासा हो गया है. iPad एयर की कीमत 35,900 रुपये से लेकर 65,900 रुपये तक होगी. रेटिना डिस्‍प्‍ले वाला iPad मिनी 28,900 रुपये से लेकर 58,900 रुपये तक में उपलब्ध होगा.

पिछले फुल-साइज मॉडल की तुलना में iPad Air 28 फीसदी हल्का होगा. वहीं नए iPad मिनी से इसका वजन चौथाई गुना ही ज्यादा होगा. iPhone 5S की तरह ही iPad एयर में 64-bit A7 प्रोसेसिंग चिप होगी. एपल ने दावा किया है कि यह पहले लॉन्च हुए iPad से दोगुना ज्‍यादा फास्ट होगा.

रेटिना डिस्‍प्‍ले वाले iPad मिनी में भी 64-bit A7 प्रोसेसिंग चिप होगी. भारत में एपल के iPhone 5s और iPhone 5c को लोगों ने बहुत पसंद किया है. ऐसे में iPad एयर और iPad मिनी को लॉन्च करने का मौका बिल्कुल सही है.

Advertisement
Advertisement