scorecardresearch
 

Apple इवेंट: Apple TV+, ऐपल कार्ड, ऐपल न्यूज प्लस, ऐपल टीवी ऐप लॉन्च

अमेरिकी टेक दिग्गज ऐपल ने Show Time इवेंट कई सर्विस लॉन्च की है. Apple News Plus, Apple Card, Apple TV App और Apple Arcade जैसी सर्विस मुख्य हैं. डिजिटल मैगजीन बेस्ड Apple News Plus और Apple TV App पर ज्यादा फोकस किया गया है.

Advertisement
X
Apple के स्पेशल इवेंट में ऐपल टीवी प्लस सहित कई सर्विस लॉन्च हुई
Apple के स्पेशल इवेंट में ऐपल टीवी प्लस सहित कई सर्विस लॉन्च हुई

Advertisement

ऐपल Show Time इवेंट में कंपनी ने नई सर्विसेसज का ऐलान किया है. यह इवेंट स्टीव जॉब्स थियेटर में आयोजित किया गया और ऐपल के सीईओ टिम कुक ने इसकी शुरुआत की. 

Apple TV+

ऐपल के सीईओ टिम कुक ने Apple TV Plus पेश किया है.  इस सर्विस के तहत ऐपल के ऑरिजनल कॉन्टेंट यानी फिल्म और  सीरिज देखने को मिलेंगे. ऐपल ने ऐपल टीवी प्लस के लिए हॉलीवुड के लेजेंड्री फिल्म मेकर स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ पार्टनर्शिप किया है. इस इवेंट के दौरान Steven Spielberg भी मौजूद थे और उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया.

इस इवेंट में ओप्रा विन्फ्री ने भी एंट्री की है और ऐपल टीवी प्लस पर इनका भी शो देखने को मिलेगा.

स्टेज पर एक्वामैन के स्टार और गेम ऑफ थ्रोन्स में खाल ड्रोगो का रोल प्ले करने वाले Jason Momoa भी मौजूद थे. एक एक करके स्टेज पर हॉलीवुड के कई स्टार्स आए, जिनके साथ ऐपल ने ऐपल टीवी प्लस के कॉन्टेंट के लिए पार्टनर्शिप की है.

Advertisement

कॉन्टेंट डाउनलोड किए जा सकते हैं और 100 देशों में इसकी शुरुआत हो रही है.

apple-tv-plus_032619120628.jpgऐपल टीवी प्लस के लिए इन स्टार्स के साथ पार्टनर्शिप की गई है

पाकिस्तानी ऐक्टर ऐपल इवेंट के स्टेज पर आए, और मजाक में कहा, 'यहां पाकिस्तान भी है''. कुमैल निंजानी ने कई फिल्मों और अमेरिकन सिरीज में काम किया है जिसमें सिलिकॉन वैली काफी पॉपुलर है. उन्होंने यहां इमिग्रेंट्स की बात की और कहा कि अमेरिका में इमिग्रेंट्स की लिस्ट लंबी है जिनमें अल्बर्ट आइंस्टाइन भी हैं. ऐपल इमिग्रेशन को लेकर  शो लाने वाला है.

apple-card_hand-iphonexs-payment_032519_032619120029.jpg

ऐपल 'क्रेडिट' कार्ड (Apple Card)

टिम कुक ने एक नई सर्विस का ऐलान किया जिसे Apple Card कहा जाएगा. iPhone से साइन अप करें और आपके पास Apple Card होगा, यूज करना शुरू करेंगे. इसे दुनिया भर में यूज किया जा सकेगा. इसके लिए कहीं बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी. ऐपल कार्ड में आपके तमाम खर्चे का लेखा जोखा होगा. सपोर्ट के लिए आपको मैसेज सेंड करना होगा और यहीं से आपको सपोर्ट भी मिलेगा.

ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को बेहतर तरीके से शो करने के लिए मशीन लर्निंग का यूज किया गया है. इसमें अलग अलग तरह की कैटिगरी है जिसके तहत आपके सभी खर्चे दिखेंगे. ग्राफ के जरिए आपको दिखाया जाएगा.

Advertisement

इस ऐप को यूज करने पर आपको रिवॉर्ड भी मिलेगा. हर बार इसे यूज करने पर कैशबैक मिलेगा. इसे कंपनी ने Daily Cash का नाम दिया है. कंपनी के कमुताबिक आप ऐपल कार्ड को कहीं भी शॉपिंग स्टोर या कॉफी स्टोर पर यूज कर सकते हैं.

ऐपल कार्ड पर नहीं लगेंगे कोई फी और लेट फाइन

ऐपल कार्ड के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा, कोई लेट फीस भी नहीं होगी. पेनाल्टी चार्ज नहीं किए जाएंगे. ऐपल कार्ड के लिए कंपनी ने गोल्डमैन सैक्स के साथ पार्टनर्शिप की है. इसके अलावा मास्टर कार्ड के साथ भी पार्टनर्शिप की गई है.

कंपनी के मुताबिक ऐपल कार्ड प्राइवेट होने के साथ साथ सिक्योर भी है. ऐपल कार्ड के साथ आपको एक युनिक नंबर दिया जाएगा और सिक्योरिटी के कोड के जरिए आपको दिया गया कोड प्रोटेक्ट होगा. कंपनी के मुताबिक ऐपल कार्ड प्राइवेसी को ध्यान में रख कर बनाया गया है. ऐपल को ये नहीं पता चलेगा कि आप अपना पैसा कहां खर्च कर रहे हैं इस तरह की कोई भी जानकारी ऐपल के सर्वर पर नहीं होगा.

ऐपल ने ये भी दावा किया है कि गोल्डैमैन सैक्स आपकी जानकारी विज्ञापन के लिए यूज नहीं करेगा.अमेरिका में इसकी शुरुआत अगले कुछ महीने से शुरू होगी.

Advertisement

Apple TV ऐप

ऐपल ने नया ऐपल टीवी ऐप लॉन्च किया गया है. ऑन डिमांड टीवी चैनल्स का भी ऑप्शन मिलेगा. एचबीओ और कई स्ट्रीमिंग ऐप का सपोर्ट दिया गया है. इसमें ऐमेजॉन प्राइम वीडियो का भी का भी सपोर्ट दिया गया है. यानी वन स्टॉप शॉप की तरह होगा, जहां कई तरह के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप्स मिलेंगे. इसके यूजर इंटरफेस में भी बदलाव किया गया है.

सबसे पहले टिम कुक ने बात की है  Apple News की जो नया प्रोडक्ट नहीं है. लेकिन कंपनी ने अब इसकी परिभाषा बदल दी है. टिम कुक ने दावा किया है Apple News नंबर-1 न्यूज ऐप है. ऐपल न्यूज में खबरों को पर्सनलाइज कर सकते हैं. जल्द ही दुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों में ऐपल टीवी ऐप का सपोर्ट दिया जाएगा.

apple-news-plus-natgeo-iphone-ipad-macbook-pro-screen-03252019_032619120340.jpg

Apple News+

ऐपल न्यूज प्लस में मैगजीन का ऐलान किया गया है.

Apple News + लॉन्च किया गया है जिसमें मैगजीन का ऑप्शन मिलेगा.

Apple News+ में ये होगा खास

कंपनी के मुताबिक इसमें दुनिया भर से 3,00 मैगजीन्स का सपोर्ट दिया जाएगा. इनमें स्पोर्ट्स, फैशन, फूड, ट्रैवलर और दूसरी सभी कैटिगरी की मैगजीन्स शामिल होंगी.

ऐपल न्यूज प्लस सब्सक्रिप्शन बेस्ड होगा, यानी इसके लिए आपको पैसे देने होंगे. खास बात ये है कि सभी मैगजीन को ऐपल न्यूज प्लस के लिए खासतौर से डिजाइन किया जाएगा और इसे इंटरऐक्टिव बनाने की पूरी कोशिश की गई है. ग्राफिक्स डिजाइन पर काफी ध्यान दिया गया है.

Advertisement

ऐपल न्यूज प्लस में LA Times और द वॉल स्ट्रीट जर्नल जैसे न्यूज पेपर्स का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी के मुताबिक ऐडवर्टाइजर आपको ट्रैक नहीं कर सकेंगे. हर महीने इसे 9.99 डॉलर दे कर इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं. इसके साथ कंपनी ने फैमिली शेयरिंग ऑप्शन भी दिया है, यानी कोई भी फैमिली मेंबर इसे आईफोन पर यूज कर सकता है. एक महीने तक फ्री है. शुरुआत में ऐपल न्यूज प्लस अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया गया है. ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में आने वाले कुछ समय में इसे लॉन्च किया जाएगा.

Apple Arcade

यह गेमिंग सब्सक्रिप्शन है, जिसमें कई अलग अलग तरीके के गेम होंगे. ऐपल के लैपटॉप और कंप्यूटर सहित आईफोन में इसे यूज किया जा सकेगा. यह सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है और यह आपको ऐप स्टोर पर ही मिलेगा. इसके लिए ऐप स्टोर पर एक अलग कैटिगरी तैयार की गई है.

Advertisement
Advertisement