scorecardresearch
 

कोरोना से लड़ाई में उतरा Apple, लॉन्च की वेबसाइट और ऐप, ये होगा फायदा

Apple ने वाइट हाउस के कोरोना वायरस टास्क फोर्स के साथ मिलकर एक ऐप और वेबसाइट जारी की है. ये COVID-19 के लक्षणों को पहचानने में लोगों की मदद करेगा.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

Apple ने एक वेबसाइट और ऐप जारी किया है, जो COVID-19 के लक्षणों की पहचान करने में स्क्रीनिंग टूल के तौर पर काम करेंगे. इस वेबसाइट और ऐप को वाइट हाउस की अगुवाई वाले कोरोना वायरस टास्क फोर्स, CDC और FEMA की साझेदारी में बनाया गया है.

Covid-19 ऐप, ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. वहीं इसके वेब वर्जन को Macs, Windows PC, एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के जरिए ऐक्सेस किया जा सकता है.

ये टूल सोशल डिस्टेंसिंग और सेल्फ आइसोलेटिंग, क्लोज मॉनिटर सिस्टम, टेस्टिंग रिकमंडेशन और मेडिकल स्टाफ को कब कॉन्टैक्ट किया जाना चाहिए जैसी बातों के लिए एक तरह से गाइड है.

ये भी पढ़ें: 108MP कैमरे और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ Xiaomi Mi 10-Mi 10 Pro लॉन्च

आपको बता दें कि वेबसाइट और ऐप वैसे तो अमेरिकी यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन दुनियाभर का कोई भी यूजर इस सेल्फ-स्क्रीनिंग कोरोना वायरस टूल का फायदा उठा सकता है. क्योंकि ऐप या वेबसाइट किसी में भी ऐपल ID से साइन इन करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

ऐपल ने साफ तौर पर कहा है कि सेल्फ-स्क्रीनिंग टूल को लोगों के लिए रिसोर्स के रूप में डिजाइन किया गया है और ये हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स के इंस्ट्रक्शन या स्टेट और लोकल हेल्थ अथॉरिटीज की गाइडेंस को रिप्लेस नहीं करता है.

वेबसाइट और ऐप में मौजूदा हेल्थ, हालिया ट्रैवल और Covid-19 मरीज से किसी संभावित कॉन्टैक्ट को लेकर कुछ सवाल रखे गए हैं. इन्हीं सवालों के जवाबों के आधार पर ये ऐप और वेबसाइट बताते हैं कि आपको Covid-19 के टेस्ट की जरूरत है या नहीं.

Advertisement
Advertisement