scorecardresearch
 

Apple ने लॉन्च किया 10.5 इंच का iPad Pro, ये हैं फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन

iPad Pro में A10 Fusion चिप दिया गया है. यही चिप iPhone 7 लाइनअप में भी दिए जाने वाले चिपसेट का मोडिफाइड वर्जन है जिसे A10X Fusion का नाम दिया गया है.

Advertisement
X
iPad Pro के साथ ऐपल के सीईओ टिम कुक
iPad Pro के साथ ऐपल के सीईओ टिम कुक

Advertisement

Apple ने वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में सॉफ्टवेयर से ज्यादा हार्डवेयर प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं. आमतौर पर WWDC के दौरान कंपनी अपने सॉफ्टवेयर अपडेट्स लाती है, लेकिन कंपनी के मुताबिक यह कॉन्फ्रेंस खास है.

कैलिफॉर्निया के सैन होजे में आयोजित डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने नए iPad लॉन्च किए हैं. ऐपल ने iPad Pro का अपडेटेड मॉडल उतारा है. इतना ही नहीं एक नए साइज 10.5 इंच स्क्रीन वाला iPad Pro लॉन्च किया गया है. लॉन्च के दौरान मल्टी टास्किंग पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. यानी अब बाजार में दो नए iPad उपलब्ध होंगे. पहला iPad Pro 10.5 इंच और दूसरा अपडेटेड 12.9 इंच iPad Pro.

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिपिकेशन्स की बात करें तो iPad Pro में A10 Fusion चिप दिया गया है. यही चिप iPhone 7 लाइनअप में भी दिए जाने वाले चिपसेट का मोडिफाइड वर्जन है जिसे A10X Fusion का नाम दिया गया है. इस प्रोसेसर में छह कोर लगे हैं जिनमें से तीन हाई परफॉर्मेंस के लिए हैं जबकि तीन कोर पावर परफॉर्मेंस के लिए हैं. यानी इससे बैटरी लाइफ को बेहतर करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें 12 कोर वाला ग्राफिक्स प्रोसेसिंग युनिट (GPU) लगाया गया है. कंपनी के मुताबिक यह पहले जेनेरेशन iPad Pro मॉडल के मुकाबले 40 फीसदी फास्ट ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देगा.

डिस्प्ले
नए आईपैड में ProMotion टेक्नॉलॉजी दी गई है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है. यानी स्क्रॉल करना काफी आसान और स्मूद होगा और टच मोशन कंटेंट बेहतर होगा.

स्टीव जॉब्स को स्टाइलस से नफरत थी, लेकिन अब चूंकि पहले ही ऐपल पेंसिल लॉन्च हो चुका है तो कंपनी इसके लिए नए फीचर्स भी दे रही है. ProMotion टेक्नॉलॉजी से अब ऐपल पेंसिल पहले से ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है.

iPad Pro 10.5 अब पुराने 9.7 इंच वाले iPad Pro मॉडल को रिप्लेस करेगा. इस बार कंपनी ने स्क्रीन साइज बड़ी रखी है और बेजल को पहले से कम किया है. इस बार यह iPad Pro रोज गोल्ड वैरिएंट में भी उपलब्ध होगा.

फोटोग्राफी
कंपनी के मुताबिक iPad Pro फोटोग्राफी के लिए भी खास है. इसमें अच्छी फोटो क्लिक करके इसे एडिट किया जा सकता है और साथ ही फोटोज और वीडियोज को अच्छी क्वॉलिटी में शेयर भी किया जा सकता है.

खास बात यह है कि इस टैबलेट में भी iPhone 7 जैसा ही कैमरा दिया गया है . रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल फेस टाइम एचडी फेसटाइम कैमरा दिया गया है. इसमें चार स्पीकर वाला ऑडियो सेटअप लगाया गया है जो क्लियर स्टीरियो ऑडियो के लिए काम आगा. इसमें सिम लागाया जा सकता है और वाईफाई और एलटीई जैसे कनेक्टिविटी के फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement

कीमत और उपलब्धता
10.5 इंच iPad Pro सिल्वर, स्पेस ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड वैरिएंट में 649 डॉलर की शुरुआती कीमत के साथ उलब्ध होगा. दूसरा मॉडल जिसकी मेमोरी 64GB है और इसमें वाईफाई और सिम सपोर्ट दिया गया है इसकी कीमत अमेरिका में 779 डॉलर रखी गई है.

12.9 इंच वाला iPad Pro सिल्वर, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड में 799 डॉलर की शुरुआती कीमत के साथ मिलेगा. जबिक 64GB मेमोरी, वाईफाई और सिम सपोर्ट वाले वैरिएंट की कीमत 929 डॉलर है.

अमेरिका में इसकी डिलिवरी अगले हफ्ते से शुरू होगी और प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. भारत सहित दूसरे 37 देशों में इसकी बिक्री अगले हफ्ते से की जाएगी.

Advertisement
Advertisement