एप्पल ने दो नए आईफोन के साथ नया टैबलेट iPad Pro भी लॉन्च किया है. इस आईपैड की खास बात 12.9 इंच की बड़ी स्क्रीन है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने लॉन्च के दौरान कहा, 'iPad Pro की लॉन्चिंग आईपैड के इतिहास में सबसे बड़ी खबर है'. वहीं एप्पल के मार्केटिंग चीफ फिल शिलर ने दावा किया कि iPad Pro जैसा प्रोडक्ट अभी तक बना ही नहीं है.
नया आईपैड प्रो पहले के आईपैड से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के मुकाबले बेहतर है. इस टैबलेट में 3rd जेनेरेशन 64 बिट A9X प्रोसेसर लगाया गया है जो पहले के आईपैड एयर के मुकाबले ज्यादा फास्ट है. इस टैबलेट में सिर्फ कंप्यूटिंग फास्ट नहीं होगी बल्कि इसकी ग्राफिक्स परफॉर्मेंस की स्पीड भी बेहतरीन होगी. यह टैबलेट चार स्पीकर और 10 घंटे के बैट्री बैकअप के साथ उपलब्ध होगा.
इस आईपैड में एप डेवलपर्स के लिए काफी कुछ है. इसके जरिए वे पॉवरफुल एप डेवलप कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर इस टैब में एक Split-screen का फीचर रखा गया है. इस तरह के फीचर्स की वजह से लोग आईपैड को इंटरनेट ब्राउज करने और वीडियो देखने के गैजट के टैग से हटाकर प्रोडक्टिविटी से जोड़कर देखेंगे.
आईपैड एयर में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही यह आईपैड 4G भी सपोर्ट करता है. नवंबर से मिलने वाले इस आईपैड की कीमत $799 (लगभग 53,109 रुपये) से शुरू होगी. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट की सरफेस टैब की तरह अब एप्पल iPad Air के साथ कुछ एक्सेसरीज भी बेचेगा जिसमें एक खास कीबोर्ड है. इसकी कीमत $169(लगभग 11,233 रुपये) रखी गई है.