scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुई Apple Watch, कीमत 31 हजार से 14.2 लाख रुपये तक

पिछले महीने एप्पल ने भारत में iPhone 6S और 6S Plus लॉन्च किया था. अब कंपनी ने यहां एप्पल वॉच भी लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत 30,900 रुपये से शुरू होगी. इस वॉच के हाई एंड मॉडल की कीमत 14.2 लाख रुपये तक है.

Advertisement
X
एप्पल वॉच की कीमत 30,990 रुपये से 14.2 लाख रुपये तक है.
एप्पल वॉच की कीमत 30,990 रुपये से 14.2 लाख रुपये तक है.

पिछले महीने एप्पल ने भारत में iPhone 6S और 6S Plus लॉन्च किया था. अब कंपनी ने यहां एप्पल वॉच भी लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत 30,900 रुपये से शुरू होगी.

भारत में इस वॉच को तीन वैरिएंट, एप्पल वॉच स्पोर्ट, एप्पल वॉच एडिशन और रेग्यूलर, में लॉन्च किया गया है जिसके दो साइज 38mm और 42mm होंगे.

एप्पल वॉच गोल्ड, रोज गोल्ड, स्पेस ग्रे, सिल्वर एनोडाइज्ड एल्यूमिनियम, पॉलिश्ड सिल्वर और 18-कैरेट गोल्ड जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.

सिल्वर एल्यूमिनियम केस और व्हाइट स्पोर्ट बैंड 38mm की कीमत 30,900 रुपये होगी जबकि 42mm को 34,900 रुपये में बेचा जाएगा. इसके हाई एंड मॉडल की कीमत 8.2 लाख से शुरू होगी जो व्हाइट स्पोर्ट बैंड मॉडल है और इसमें 18- कैरेट रोज गोल्ड केसिंग है. इसी मॉडल की 42mm वॉच की कीमत 9.90 लाख रुपये रखी गई है. इस सीरीज की सबसे महंगी वॉच 14.2 लाख रुपये की मिलेगी.

Advertisement
Advertisement