एप्पल ने अब तक का सबसे हल्का और पतला आईपैड एयर लांच किया है. जी हां, सबसे हल्का और सबसे पतला आईपैड. इस आईपैड का वजन मात्र 0.45kg है और मोटाई सिर्फ 0.3 इंच. इस आईपैड का पिछला वर्जन 0.64kg वजन का था. यह आईपैड 2010 में आए आईपैड के मुकाबले 8 गुणा तेज है. आईपैड एयर में A7 चिप लगाया गया है, जो कि आइफोन 5S में भी इस्तेमाल होता है.
आईपैड एयर में 13 और 15 इंच के मॉडल उपलब्ध होंगे. इसे 'मैकबुक प्रो' नाम दिया गया है. इस आईपैड के साथ ही एप्पल ने अपने 7 इंच के टैबलेट आईपैड मिनी का नया वर्जन भी उतारा है. नए आईपैड मिनी में रेटिना डिसप्ले दिया गया है.
सैन फ्रैंसिस्को में मंगलवार को कैलिफोर्निया बेस्ड कंपनी द कपर्टिनो ने इसकी घोषणा की. एप्पल के मार्केटिंग चीफ फिल शिलर ने इस टैबलेट को 'स्क्रीमिंग फास्ट आईपैड' करार दिया.
वहां आईपैड एयर 1 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आईपैड मिनी का नया मॉडल नवंबर के मध्य में या अंत में बाजार में उपलब्ध होगा. इसके 16 जीबी मॉडल की कीमत 399 डॉलर से शुरू होगी.
13 इंच वाले मैकबुक प्रो के फीचर्स
बैटरी लाइफ - तकरीबन 9 घंटे तक का बैकअप
ग्राफिक्स - मैकबुक प्रो में हैज्वेल चिप इरिस है, जो अन्य के मुकाबले 90 प्रतिशत तेज है.
कीमत- 1299 डॉलर से शुरुआत
15 इंच वाले मैकबुक प्रो के फीचर्स
बैटरी लाइफ - तकरीबन 9 घंटे तक का बैकअप
ग्राफिक्स - इरिस प्रो ग्राफिक्स के साथ क्रिस्टलवेल चिप.
कीमत- 1999 डॉलर से शुरुआत
प्रोसेसर- 2.0 GHz क्वाड-कोर आई7